PKL 2022 के 49वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली केसी को 49-39 से हराया। यह उनकी 8 मैचों के बाद तीसरी और लगातार दूसरी जीत है। वो 20 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर आ गए हैं। दबंग दिल्ली केसी की यह 9 मैचों के बाद चौथी और लगातार चौथी हार है। वो अभी भी दूसरे स्थान पर हैं।
तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ के बाद 32-11 की विशाल बढ़त बनाई। नवीन कुमार ने मैच का पहला अंक हासिल किया, लेकिन इसके बाद नरेंदर कंडोला ने एक सुपर रेड लगाई और फिर तमिल थलाइवाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने दिल्ली के खराब डिफेंस का पूरी तरह से फायदा उठाया और 8वें मिनट में उन्हें पहली बार ऑल-आउट किया। तमिल थलाइवाज ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और 12वें मिनट में दूसरी बार दिल्ली को ऑल-आउट करते हुए अपनी लीड में काफी इजाफा किया। इस बीच नरेंदर कंडोला ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया, लेकिन दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार और उनका डिफेंस ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसी वजह से पहला हाफ खत्म होने से पहले थलाइवाज ने तीसरी बार दिल्ली को ऑल-आउट कर दिया। आपको बता दें कि पहले हाफ में दिल्ली के डिफेंस को एक भी अंक नहीं मिला और नवीन ने भी सिर्फ तीन रेड पॉइंट्स हासिल किए।
PKL 2022 में तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच में चोटिल हुए नवीन कुमार
दूसरे हाफ की शुरुआत में दबंग दिल्ली को बहुत बड़ा झटका लगा और टीम के कप्तान नवीन कुमार चोटिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें कोर्ट से बाहर जाना पड़ा। इस बीच आशीष नरवाल ने रेडिंग में अंक लाने का प्रयास किया, तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ में मिली 21 पॉइंट्स की बढ़त को अच्छे तरीके से बरकरार रखा और टीम के डिफेंस ने काफी अच्छा खेल दिखाया। दिल्ली ने 30वें मिनट में पहली बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करते हुए अंतर को काफी हद तक कम करने का काम किया। दिल्ली ने मोमेंटम को बरकरार रखा और उनके लिए आशु मलिक ने सुपर रेड लगाते हुए तमिल थलाइवाज के तीन डिफेंडर्स को आउट किया।
आशु मलिक ने अपना सुपर 10 किया और इसी वजह से दिल्ली की टीम दूसरी बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करने के करीब आई। नरेंदर कंडोला ने अपनी टीम को बचाते हुए तीन बार टाला, लेकिन आखिरकार 40वें मिनट में दूसरी बार उन्होंने तमिल को लोना दिया। हालांकि तमिल थलाइवाज ने ना सिर्फ अपनी जीत को पक्का किया, लेकिन उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि दबंग दिल्ली को मैच से एक अंक भी नहीं मिला।
इस मैच में तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला ने सबसे ज्यादा 23 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में एम अभिषेक ने तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग में आशु मलिक ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में विशाल एवं अमित हूडा ने एक-एक अंक हासिल किया।