PKL 2022 के 131वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 61-38 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। इसी के साथ हरियाणा स्टीलर्स ने जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया और तमिल थलाइवाज को भी प्ले-ऑफ से पहले करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
PKL 2022 में हरियाणा स्टीलर्स ने जीता अपना आखिरी लीग मुकाबला
इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के लिए सुशील ने सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में उनके लिए नवीन ने 6 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में हिमांशु सिंह ने 8 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में साहिल और मोहम्मद आरिफ ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 28-12 से बढ़त बनाई। पहले 20 मिनट में पूरी तरह से हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स और डिफेंडर्स का दबदबा देखने को मिला। तमिल थलाइवाज ने दो सुपर टैकल जरूर किए, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा स्टीलर्स ने पहले ही हाफ में दो बार थलाइवाज को लोना दिया। रेडिंग में उनके लिए राकेश नरवाल और विनय ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। डिफेंस में टीम के चारों मुख्य डिफेंडर्स ने पॉइंट्स हासिल किए। तमिल थलाइवाज ने इस मैच में अजिंक्य पवार और नरेंदर कंडोला को नहीं खिलाया और उनकी कमी टीम को काफी ज्यादा खली।
दूसरे हाफ की शुरुआत हरियाणा स्टीलर्स ने वहीं से की, जहां उन्होंने पहले हाफ का अंत किया था। इसी वजह से वो तीसरी बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। आशीष ने एक बार जरूर टीम को बचाया, लेकिन 23वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को कामयाबी मिली और उन्होंने तमिल थलाइवाज को लोना दिया। इसके बाद तमिल थलाइवाज ने पलटवार किया और वो हरियाणा स्टीलर्स को पहली बार ऑल-आउट करने के करीब आए। इसमें हिमांशु सिंह की सुपर रेड का अहम योगदान रहा। सुशील ने सुपर 10 पूरा करते हुए दो बार अपनी टीम को ऑल-आउट होने से जरूर बचाया।
इसके बाद सनी ने हिमांशु सिंह को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया। विश्वनाथ ने इस बीच मल्टी पॉइंट्स रेड करते हुए एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट की तरफ धकेला और 36वें मिनट में उन्होंने ऐसा किया भी। हालांकि इससे मुकाबले के नतीजे पर बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा और हरियाणा स्टीलर्स ने बहुत आसानी से इस मैच को जीत लिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए अंत में मनीष गुलिया ने सुपर रेड लगाते हुए टीम का स्कोर 60 तक पहुंचाया और इसी के साथ हरियाणा स्टीलर्स ने इतिहास रचते हुए इस सीजन एक मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।