PKL 2022 में अजिंक्य पवार की सुपर रेड में रेफरी द्वारा 6 डिफेंडर्स को आउट देने का फैसला सही या गलत?

PKL 2022
PKL 2022 में अजिंक्य पवार ने एक ही रेड में आउट किए 6 डिफेंडर्स

PKL 2022 का 60वां मुकाबला तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) के बीच हुआ, जिसे अंत में तमिल थलाइवाज ने 39-31 से जीता। हालांकि मैच के 39वें मिनट में अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawal) की एक धमाकेदार सुपर रेड ने ना सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि थोड़ा विवाद भी देखने को मिला।

दरअसल, मैच में जब दो मिनट से कम का समय रह गया था और स्कोर 30-29 था। थलाइवाज की तरफ से रेड करने अजिंक्य पवार करने गए और डिफेंस में टाइटंस के सभी खिलाड़ी मौजूद थे। तेलुगु टाइटंस के डिफेंस ने अजिंक्य पवार को टैकल करने का प्रयास किया और 7 में से 6 डिफेंडर्स ने उन्हें पकड़ा। हालांकि अंतिम पलों में पवार खुद को बचाने में कामयाब हुए और उन्होंने मिड लाइन को क्रॉस करते हुए अपनी रेड को सफल बनाया। रेफरी ने भी पवार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सुपर रेड करार दी और तेलुगु टाइटंस के 6 डिफेंडर्स को आउट करार दिया गया। तमिल थलाइवाज को इस रेड से 6 अंक मिले।

पवार की रेड से पहले थलाइवाज के सिर्फ दो खिलाड़ी रह गए थे और अगर इस रेड में पवार आउट हो जाते, तो अगली रेड में वो ऑल-आउट हो सकते थे। इसी वजह से पवार की एक रेड ने टाइटंस को जीत से दूर कर दिया और तमिल थलाइवाज ने एक और मैच जीत लिया। तेलुगु टाइटंस के खिलाड़ी इस फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने रेफरी से बात भी की। हालांकि उनके पास रिव्यू था ही नहीं और इसी वजह से रेफरी का फैसला अंतिम माना गया।

हालांकि सिर्फ तेलुगु टाइटंस के खिलाड़ी या टीम मैनेजमेंट नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस फैसले ने विवाद खड़ा किया। कुछ फैंस का मानना था कि अजिंक्य पवार को आउट दिया जाना चाहिए था।

PKL के नियम के हिसाब से रेफरी का फैसला सही या गलत?

-) एक रेडर को पूरी रेड के दौरान लगातार कबड्डी-कबड्डी बोलना होता है, जबतक वो यह बोल रहे हैं रेड चलती रहेगी।

-) रेडर को रेड करने के लिए 30 सेकेंड का समय मिलता है और अगर समय चल रहा है तो किसी भी खिलाड़ी के पास मिड-लाइन को क्रॉस करने का मौका रहता है।

-) रेफरी जबतक विसल (सीटी) नहीं बजा देते तबतक रेड खत्म नहीं मानी जा सकती है।

इन तीनों नियमों को ध्यान में रखा जाए तो जब टाइटंस के डिफेंडर्स ने पवार को पकड़ा हुआ था तब ना ही 30 सेकेंड का समय खत्म हुआ था, पवार लगातार कबड्डी-कबड्डी बोल रहे थे और ना ही रेफरी ने रेड को खत्म करने का ऐलान किया था। इसी वजह से जब पवार ने जब मिडलाइन को क्रॉस किया, तो रेफरी ने इसे लीगल रेड करार दिया और तमिल थलाइवाज को 6 पॉइंट्स मिले। रेफरी ने नियमों के मुताबिक ही फैसला लिया।

PKL 2022 में अजिंक्य पवार ने परदीप नरवाल के रिकॉर्ड की बराबरी की

अजिंक्य पवार ने सिर्फ 6 पॉइंट्स वाली रेड के साथ अपनी टीम को मैच नहीं जिताया, बल्कि रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल के बहुत बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की। पवार से पहले परदीप नरवाल ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही रेड में 6 डिफेंडर्स को आउट किया है। उन्होंने यह कारनामा हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ किया था।

गौर करने वाली बात यह है कि अगर पवार को पकड़ने के लिए सिद्धार्थ देसाई भी आ जाते, तो वो इतिहास रच देते और एक ही रेड में सभी 7 खिलाड़ियों को आउट करने वाले खिलाड़ी बन जाते। हालांकि देखना होगा कि इस लिस्ट में आने वाले समय में कौन सा खिलाड़ी शामिल होता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications