PKL 2022 के 60वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 39-31 से हराकर चौथी जीत हासिल की और अंक तालिका में 11वें से सातवें स्थान पर पहुंच गए। इस मैच में अजिंक्य पवार ने एक रेड में 6 खिलाड़ियों को आउट करने चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया।
PKL 2022 में Tamil Thalaivas की अंक तालिका में जबरदस्त छलांग
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस की टीम 16-13 से आगे थी। तेलुगु टाइटंस ने पहले 20 मिनट में एक बार तमिल थलाइवाज की टीम को ऑल आउट भी किया। तेलुगु टाइटंस की तरफ से पहले हाफ में सिद्धार्थ देसाई ने चार रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में कप्तान सुरजीत सिंह और मोहसेन मगसुदलु ने दो-दो टैकल पॉइंट लिए।
तमिल थलाइवाज की तरफ से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे नरेंदर पहले हाफ में बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ दो रेड पॉइंट ही ले सके। डिफेंस में हिमांशु और सागर ने दो-दो टैकल पॉइंट लिए।
दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज ने शानदार वापसी की और ब्रेक के समय तक उन्होंने मैच में 23-22 की बढ़त हासिल कर ली थी। सागर ने डिफेंस में हाई 5 लगाया और 6 टैकल पॉइंट लेकर टीम को बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। ब्रेक के बाद तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट किया और उनकी बढ़त 6 पॉइंट की हो गई।
सिद्धार्थ 'बाहुबली' देसाई ने सुपर 10 पूरा करके टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की और तमिल थलाइवाज की बढ़त 2 पॉइंट की रह गई। हालाँकि अजिंक्य पवार के एक रेड में तेलुगु टाइटंस के 6 खिलाड़ी के बाहर होने से मैच का पूरा नतीजा ही पलट गया। अजिंक्य पवार ने अपने इस रेड में परदीप नरवाल के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की और साथ ही अपना सुपर 10 भी पूरा किया। इस रेड के बाद तेलुगु टाइटंस की टीम ऑल आउट भी हो गई और 8 अंकों के अंतर से मुकाबला गंवाया।
अजिंक्य पवार ने मैच ने 12 रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में सागर ने 8 टैकल पॉइंट लिए। तेलुगु टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाई ने 14 रेड पॉइंट लिए लेकिन टीम को 11 मैचों में 10वीं हार से नहीं बचा सके।