PKL 2022 के 46वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 30-19 से हराया। इस जीत के साथ उनके 24 अंक हो गए हैं और वो 5वें स्थान पर आ गए हैं। आखिरी स्थान पर काबिज तेलुगु टाइटंस की टीम की यह लगातार 5वीं हार है और उनका खराब प्रदर्शन जारी है।
PKL 2022 में तेलुगु टाइटंस की लगातार 5वीं हार
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 12-9 की बढ़त बनाई। तेलुगु टाइटंस ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए एक समय 4-0 की लीड बनाई, लेकिन गुजरात जायंट्स ने भी वापसी की और स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। एक समय टाइटंस के समय तीन डिफेंडर्स रह गए थे और तभी अंकित ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को ऑल-आउट होने से बचाया। हालांकि इसके बाद मुकाबला काफी धीमी रफ्तार में आगे बढ़ा और दोनों टीमों ने डू और डाई रेड पर खेलना सुरक्षित समझा। टाइटंस ने पहले हाफ में रेडिंग में 4 और टैकल के 6 पॉइंट्स हासिल किए, दो पॉइंट्स उन्हें एक्सट्र्रा के मिले। गुजरात जायंट्स ने रेडिंग में 5 और टैकल के 4 अंक हासिल किए।
दूसरे हाफ की शुरुआत गुजरात जायंट्स ने जबरदस्त तरीके से की और लगातार 8 पॉइंट्स हासिल करते हुए तेलुगु टाइटंस को पहली बार ऑल-आउट कर दिया। जायंट्स के डिफेंस और रेडिंग में अच्छा तालमेल दिखाया। मैच के 30वें मिनट तक जायंट्स के पास 6 पॉइंट्स की बढ़त थी और मैच में पूरी तरह से उनका कंट्रोल था। टाइटंस के रेडर्स ने काफी निराश किया और वो पॉइंट्स लाने में नाकाम साबित हुए। गुजरात जायंट्स के लिए सौरव गुलिया ने अपना हाई 5 पूरा करते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया। टाइटंस के लिए अंकित ने अपना हाई 5 पूरा किया, लेकिन दिग्गज रेडर्स बुरी तरह फ्लॉप हुए और यह टीम के खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण भी रहा। राकेश ने आखिरी मिनट में तेलुगु टाइटंस को दूसरी बार लोना दे दिया और टाइटंस के पास जो एक अंक लेने का मौका था वो भी चला गया। अंत में गुजरात जायंट्स ने बहुत ही आसानी से इस मैच को जीत लिया।
तेलुगु टाइटंस के पास पहले हाफ के बाद तीन पॉइंट्स की बढ़त थी, लेकिन वो दूसरे हाफ में सिर्फ सात पॉइंट्स ही हासिल कर पाए। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में राकेश और परतीक दहिया ने 6-6 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में सौरव गुलिया ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए डिफेंस में अंकित ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। रेडिंग में मोनू गोयत (2) और सिद्धार्थ देसाई (1) जैसे दिग्गज रेडर्स ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया और उनका फ्लॉप होना टीम की हार का मुख्य कारण रहा।