प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के 39वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 43-24 से हराया। हरियाणा स्टीलर्स की यह सात मैचों में तीसरी और चार मैचों में लगातार हार के बाद पहली जीत है। अंक तालिका में हरियाणा की टीम नौवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है। तेलुगु टाइटंस की यह सात मैचों में छठी हार है और वह अभी भी आखिरी स्थान पर ही हैं।
PKL 2022 में तेलुगु टाइटंस की हार का सिलसिला जारी
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने मैच में 24-11 की जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली थी। पहले हाफ में हरियाणा की तरफ से जबरदस्त खेल देखने को मिला और इसी वजह से तेलुगु टाइटंस दो बार ऑल आउट हुई। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से पहले हाफ में रेडिंग में मीतू शर्मा ने सबसे ज्यादा 6 पॉइंट लिए, वहीं मंजीत ने 4 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में जयदीप ने तीन टैकल पॉइंट लिए, वहीं कप्तान नितिन रावल ने भी दो टैकल पॉइंट लिए।
तेलुगु टाइटंस की तरफ से डिफेंस में सिर्फ राइट कॉर्नर विजय कुमार ही प्रभावित कर सके और उन्होंने तीन टैकल पॉइंट लिया। रेडिंग में कोई भी खिलाड़ी पहले हाफ में दो से ज्यादा पॉइंट नहीं ले सका।
दूसरे हाफ में भी हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी बढ़त को कायम रखा और ब्रेक के समय स्कोर उनके पक्ष में 29-16 था। आमिरहोसेन बस्तामी ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया और उनके नाम तीन टैकल पॉइंट हो गए थे। ब्रेक के बाद भी हरियाणा ने बढ़त को कहीं जाने नहीं दिया और 38वें मिनट के तेलुगु टाइटंस एक बार और ऑल आउट हो गई।
मैच के आखिरी मिनट में मीतू शर्मा ने सुपर रेड की मदद से अपना सुपर 10 पूरा किया और 13 टैकल पॉइंट लिए। उनके अलावा मंजीत ने भी 9 टैकल पॉइंट लिए, लेकिन सुपर 10 से चूक गए। डिफेंस में जयदीप और नितिन रावल ने सबसे ज्यादा चार-चार टैकल पॉइंट लिए, लेकिन हाई 5 नहीं ले सके।
दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस की तरफ से आज के मैच के कप्तान मोनू गोयत बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ एक रेड पॉइंट ला सके। तेलुगु की तरफ से डिफेंस ने ही थोड़ा बहुत प्रभावित किया और मैच में विजय कुमार ने चार और नितिन ने तीन टैकल पॉइंट लिए। सिद्धार्थ देसाई ने 5 रेड पॉइंट लिए लेकिन उससे टीम को कोई फायदा नहीं हुआ।