PKL 2022 में आज पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) और दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) के बीच 83वां मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच ही नहीं बल्कि PKL इतिहास के दो सबसे बड़े रेडर्स परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) और नवीन कुमार (Naveen Kumar) के बीच होने वाला है।
यूपी योद्धाज की कप्तानी परदीप नरवाल और दबंग दिल्ली की कमान नवीन कुमार के पास हैं। इसी वजह ले राइवलरी वीक में होने वाला यह मुकाबला काफी ज्यादा खास और ब्लॉकबस्टर होने वाला है। यह मुकाबला जहां परदीप नरवाल के लिए बतौर खिलाड़ी और नवीन कुमार के लिए कप्तान के तौर पर काफी ज्यादा खास होने वाला है।
परदीप नरवाल पिछले 5 मुकाबलों में ज्यादा खास नहीं कर पाए हैं और उन्होंने ज्यादातर समय मैट के बाहर ही बिताया है। डुबकी किंग ने पुनेरी पलटन के खिलाफ 7 (2 टच और 5 बोनस), हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 6 (सभी टच), बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 11 (10 टच और एक बोनस), हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 8 (7 टच और एक बोनस) और तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 2 (दो टच) पॉइंट्स हासिल किए।
पिछले 5 मुकाबलों में परदीप नरवाल ने 73 रेड की है, जिसमें उन्होंने एक सुपर 10 की मदद से 34 रेड पॉइंट्स ही हासिल किए हैं। इस बीच वो 23 रेड उन्होंने खाली की और 24 बार वो आउट हुए हैं। प्रति मैच वो औसतन लगभग 7 पॉइंट्स ही ला रहे हैं।
मौजूदा समय में जरूर सुरेंदर गिल टीम के मुख्य रेडर की भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं, लेकिन बड़े मैचों में परदीप नरवाल का अनुभव टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इसी वजह से उनका फॉर्म में आना काफी ज्यादा जरूरी है। इसी वजह से दबंग दिल्ली के खिलाफ होने वाला यह मैच काफी अहम होगा।
परदीप नरवाल का सामना दिल्ली के दबंगों के खिलाफ होने वाला है और इस सीजन दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में परदीप नरवाल कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने 14 रेड में सिर्फ 7 पॉइंट्स ही हासिल किए और इसके लिए वो 6 बार आउट भी हुए थे। यहां तक कि दिल्ली के दबंग के खिलाफ यूपी के योद्धाज को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मैच में मोमेंटम पूरी तरह से यूपी योद्धाज के साथ है और दबंग दिल्ली संघर्ष कर रहे हैं।
दिल्ली का डिफेंस इस समय काफी बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है और सबसे ज्यादा सफल टैकल करने का खराब रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। परदीप नरवाल के सामने डिफेंडर्स के रूप में कृष्णा ढुल, विशाल लाथेर, विजय कुमार और रवि कुमार होने वाले हैं। निश्चित ही दिल्ली के कोच कृष्णा कुमार ढुल ने रिकॉर्ड ब्रेकर के लिए रणनीति बनाई होगी और देखना होगा कि चुनौती के लिए परदीप कितना तैयार होते हैं।
डुबकी किंग को अगर फॉर्म में वापसी करनी है, तो उनके लिए इससे अच्छा मौका कोई नहीं हो सकता है। वैसे भी परदीप का रिकॉर्ड यूपी के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ काफी अच्छा है। तीन मैचों में परदीप नरवाल ने तीन मैचों में 30 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं और वो गत विजेता के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए अपनी टीम की मैच नहीं हारने की स्ट्रीक को जारी रखना चाहेंगे।
PKL 2022 में बतौर कप्तान कैसा रहा है परदीप नरवाल और नवीन कुमार का प्रदर्शन?
आपको बता दें कि यूपी की टीम ने जब से परदीप नरवाल को कप्तान बनाया है वो एक भी मैच नहीं हारे हैं। उन्होंने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम ने दो में जीत दर्ज की है और दो मुकाबले टाई खेले हैं। यूपी ने एक तरफ हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के साथ मुकाबले टाई खेले हैं। इसके अलावा अपने पिछले दो मुकाबलों में हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस को शिकस्त दी है।
दूसरी तरफ दबंग दिल्ली केसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी और अपने पहले 5 मैच जीते थे। हालांकि इसके बाद टीम ने लय गंवाई और लगातार 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तेलुगु टाइटंस को जरूर उन्हें हराते हुए अपनी लूजिंग स्ट्रीक को तोड़ा, लेकिन अपने पिछले मैच में उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। नवीन कुमार को अगर बतौर कप्तान पहले ही सीजन में टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचाना है, तो उनके लिए लय हासिल करना काफी जरूरी होगा।
यह पुणे लेग में होने वाला अंतिम मैच होगा और इसके बाद हैदराबाद लेग की शुरुआत होगी। हैदराबाद लेग के साथ प्ले-ऑफ की दौड़ भी तेज हो जाएगी और सभी टीमों के पास एक भी गलती की गुंजाइश नहीं होगी।