PKL 2022: यूपी योद्धा का प्लेऑफ में अभी तक किये गए प्रदर्शन पर एक नज़र 

UP Yoddhas - Pro Kabaddi League
UP Yoddhas - Pro Kabaddi League

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और यूपी योद्धा की टीम ने लगातार पांचवीं बार प्लेऑफ/सेमीफाइनल में जगह बनाई। PKL 2022 लीग स्टेज में यूपी योद्धा ने 22 मैचों में 12 जीत हासिल की और 71 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहे।

PKL के पांचवें सीजन में डेब्यू करने वाली यूपी योद्धा ने लगातार पांचों सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी तक फाइनल में नहीं प्रवेश कर सके हैं। नौवें सीजन में यूपी योद्धा की टीम फाइनल में प्रवेश करके खिताब पर कब्ज़ा करना चाहेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें एलिमिनेटर और क्वालीफ़ायर में भी लगातार दो जीत हासिल करनी होगी।

आइये नज़र डालते हैं PKL में यूपी योद्धा का प्लेऑफ में अभी तक का प्रदर्शन कैसा रहा है:

सीजन 5, 2017 - PKL के पांचवें सीजन में यूपी योद्धा ने अपना डेब्यू किया था और जोन बी में तीसरे स्थान पर रहे थे। हालाँकि एलिमिनेटर में उन्हें पुनेरी पलटन ने हराया था।

सीजन 6, 2018 - PKL के छठे सीजन में यूपी योद्धा की टीम फिर से जोन बी में तीसरे स्थान पर रही थी। इसके बाद लगातार दो एलिमिनेटर में उन्होंने यू मुंबा और दबंग दिल्ली को हराया, लेकिन क्वालीफ़ायर में उन्हें गुजरात जायंट्स ने हरा दिया था।

सीजन 7, 2019 - PKL के सातवें सीजन में यूपी योद्धा की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी, लेकिन एलिमिनेटर में उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने हराया था।

सीजन 8, 2021-22 - PKL के आठवें सीजन में यूपी योद्धा की टीम फिर से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी और एलिमिनेटर में उन्होंने पुनेरी पलटन को हराया था, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें पटना पाइरेट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और वह एक बार फिर से फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके थे।

नोट - तमिल थलाइवाज की टीम PKL 2022 में पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है, इसी वजह से उनके ऊपर अलग से आर्टिकल नहीं किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now