PKL 2022 के ऑक्शन में जब सदीप नरवाल (Sandeep Narwal) को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, तो हर किसी को काफी ज्यादा हैरानी हुई थी। लीग के सबसे बड़े ऑल-राउंडर में से एक संदीप नरवाल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जोकि दो अलग टीमों के लिए खिताबी जीत दर्ज चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद इतने सफल डिफेंडर को किसी भी टीम ने ऑक्शन में अपनी टीम में नहीं लिया।
वो कहावत है ना 'सब्र का फल मीठा होता है।' संदीप नरवाल के ऊपर यह कहावत बिल्कुल सही बैठती है। दिग्गज ऑल-राउंडर ने अनसोल्ड जाने के बावजूद हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी। उन्होंने अपने मौके का इंतजार किया और आखिरकार यूपी योद्धाज ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। संदीप नरवाल ने बिल्कुल भी निराश नहीं करते हुए पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
PKL 2022 में बंगाल वॉरियरर्स के खिलाफ हुए मैच के बाद संदीप नरवाल ने Sportskeeda Hindi के साथ खास बातचीत की। उन्होंने इस दौरान अपने प्रदर्शन, ऑक्शन में अनसोल्ड जाने से लेकर इस सीजन अपने लक्ष्य के बारे में भी बताया।
संदीप नरवाल से जब PKL 2022 में खेले गए पहले दो मैच और अपने प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
"मुझे काफी ज्यादा खुशी हो रही है कि PKL का एक बार फिर हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है। मैं खेलने से पहले बिल्कुल भी नर्वस नहीं था। मेरा एक ही टारगेट रहता है कि जिस भी टीम के लिए खेलना है कि टीम के लिए अच्छा करना है। मुझे पॉइंट मिले या ना मिले टीम के लिए खेलना है। मैं 10-15 पॉइंट लूं और टीम हार जाएं उसका कोई मतलब नहीं। टीम को जब जरुरत हो तब पॉइंट आए तो फायदा है।"
संदीप नरवाल PKL 8 में दबंग दिल्ली केसी के साथ चैंपियन बने थे और उनका योगदान काफी ज्यादा अहम रहा था। हालांकि इसके बाद भी ऑक्शन में किसी टीम ने उन्हें खरीदा। ऑक्शन में अनसोल्ड जाने को लेकर संदीप ने कहा,
"मैं पूरी तरह से फिट था और ना ही अभी तक ऐसा कोई सीजन गया है, जिसमें मैंने परफॉर्म नहीं किया हो या ऐसा कोई मैच हुआ हो जिसमें मुझे दिक्कत आई। मेरी ही कोई गलती हुई होगी कि किसी ने भी मुझे नहीं खरीदा। कोच की प्लानिंग होगी, जिसमें मैं शायद फिट नहीं बैठा। वो कहते हैं ना भगवान जो करता है अच्छे के लिए करता है। हो सकता है अनसोल्ड जाने के बाद मेरे लिए कुछ अच्छा हुआ है।"
भले ही ऑक्शन में संदीप नरवाल को किसी टीम ने नहीं खरीदा। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और अपने घर पर मेहनत जारी रखा। इसका नतीजा यह रहा कि वो पूरी तरह से फिट थे और जब मौका मिला वो एकदम टीम के साथ जुड़ गए। संदीप ने यह भी कहा कि कई टीमों ने उनसे बात की थी। यूपी योद्धाज के साथ जुड़ने को लेकर संदीप ने कहा,
"मैं इस बीच घर पर खेती करता और साथ ही सुबह-शाम मैंने ट्रेनिंग जारी रखी। मुझे कोच सर (जसवीर सिंह) ने कॉल किया और पूछा कि क्या मैं फिट हूं? मैंने कहा सर पूरी तरह से फिट हूं। बाद में 3-4 टीमों ने भी मुझे कॉन्टेक्ट किया कि हमें राइट कॉर्नर की जरुरत है। हालांकि यूपी के कोच सर ने अगले ही दिन टिकट भी भेज दी और मैं यूपी योद्धाज के साथ जुड़ गया।"
PKL 2022 में यूपी योद्धाज को चैंपियन बनाना चाहते हैं संदीप नरवाल
यूपी योद्धाज ने PKL के हर सीजन में निरंतरता के साथ परफॉर्म किया है और जब से वो इस लीग का हिस्सा बने हैं वो हर बार प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब हुए हैं। हालांकि वो अभी तक ना ही खिताबी जीत दर्ज कर पाए हैं और ना ही एक बार भी फाइनल में पहुंचे हैं। एक बार फिर टीम प्ले-ऑफ में जगह बनाने के काफी करीब हैं, लेकिन उनकी नज़र इस बर खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी। संदीप नरवाल का अनुभव टीम के काम आ सकता है और उनका खुद भी लक्ष्य टीम को चैंपियन बनाने पर है। संदीप नरवाल ने कहा,
"मुझे पूरा विश्वास था अगर मैं शुरुआत से खेलता और मुझे कोई इंजरी नहीं होती, तो 200 प्रतिशत मैं सबसे ऊपर पहुंच जाता। मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है। मैं अब यूपी योद्धाज का हिस्सा बना हूं। यूपी योद्धाज अगर चैंपियन बनती है, तो यह बात साबित हो जाएगी कि संदीप नरवाल आया और टीम का हिस्सा था। मैं चाहता हूं कि टीम चैंपियन बनें।"
उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा,
"PKL में कई खिलाड़ी खेलने आते हैं और अच्छे-अच्छे खिलाड़ी रिटायर भी हुए हैं। हालांकि ऐसे कई प्लेयर हैं जोकि एक भी चैंपियन नहीं बन पाए हैं। हालांकि मैं दो बार बतौर खिलाड़ी PKL का खिलाड़ी और सीजन 3 में मैं PKL का बेस्ट डिफेंडर भी बन चुका हूं। मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर इस लीग में काफी कुछ हासिल किया है और मौजूदा सीजन में भी टीम को चैंपियन बनाना है।"
यूपी योद्धाज की टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने के काफी करीब है और इस बीच टीम को पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के रूप में दो मुश्किल मैच भी खेलने हैं। हालांकि संदीप नरवाल का मानना है कि वो दबाव लेने से ज्यादा देने में यकीन रखते हैं। संदीप नरवाल ने कहा,
"हमारे चार मैच बचे हुए हैं और सभी मुश्किल मुकाबले हैं। हम किसी भी टीम को कमज़ोर नहीं समझ सकते हैं। जो भी टीम समय पर अपना काम कर जाए, वो ही अच्छी होती हैं। हम नाम का दबाव लेते ही नहीं है कि सामने कौन सा प्लेयर है। हमारे पास परदीप नरवाल है, सुरेंदर गिल है वो भी कमाल कर सकते हैं। हमें दबाव लेना नहीं बल्कि देना है। हमारी टीम किसी से भी कम नहीं है।"