PKL 2022 में हाल ही में यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने अपनी टीम में स्टार ऑल-राउंडर संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) को शामिल किया। संदीप नरवाल वापसी के बाद दो मैच खेल चुके हैं और उनका डुबकी किंग एवं टीम के कप्तान परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) के साथ रीयूनियन भी हुआ है।
आपको बता दें कि PKL में पहले दोनों साथ में पटना पाइरेट्स के लिए खेल चुके हैं और खिताबी जीत भी दर्ज चुके हैं। हालांकि कई सालों बाद PKL में दोनों एक टीम का हिस्सा बने हैं। Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में संदीप नरवाल ने परदीप नरवाल को लेकर दिल छू लेने वाला बयान देते हुए कहा,
"परदीप नरवाल से रिश्ता मेरा काफी पुराना है। हम इनकम टेक्स में साथ में नौकरी करते हैं। वहां पर भी हम साथ खेलते हैं, नेशनल्स भी हम हरियाणा के लिए साथ में ही खेलते हैं। कई टूर्नामेंट हम साथ में खेल चुके हैं और हम दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं।"
संदीप नरवाल ने PKL में अपने करियर की शुरुआत बतौर रेडर की थी, लेकिन सीजन दर सीजन उन्होंने डिफेंस में अपना नाम बनाया और वो लीग के टॉप डिफेंडर्स में से एक भी हैं। वो डिफेंस करते हुए 350 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और यह ऐसा रिकॉर्ड है जोकि उनसे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने किया है। इसके बावजूद मौजूदा सीजन में वो अलग भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। यूपी योद्धाज में अपने रोल को लेकर बात करते हुए संदीप ने कहा,
"टीम में जहां भी जरुरत होगी, मैं वहां खेलने के लिए तैयार हूं। लेफ्ट कॉर्नर, राइट कॉर्नर, कवर, रेडिंग, मैं हर पोजिशन पर टीम के लिए शत प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा।
PKL 2022 में यूपी योद्धाज के दिग्गज ऑल-राउंडर संदीप नरवाल ने अपने फैंस से की है खास अपील
यूपी योद्धाज का प्रदर्शन 9वें सीजन में अभी तक काफी ज्यादा अच्छा रहा है और टीम एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब है। इस बीच संदीप नरवाल की भूमिका काफी ज्यादा अहम होने वाली है। उन्होंने फैंस से यूपी योद्धाज और खुद को लेकर खास अपील की है। फैंस को लेकर बात करते हुए दिग्गज ऑल-राउंडर ने कहा,
"मैं अपने फैंस से यह गुजारिश करना चाहता हूं कि यूपी योद्धाज और मुझे पूरा समर्थन करें। पहले जैसा संदीप नरवाल था उससे ज्यादा ही हर मैच में आपको देखने को मिलेगा। हम अच्छा करके दिखाएंगे, बस आपका समर्थन चाहिए। अभी तक जितना आपने समर्थन किया है उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।"
इससे पहले इसी इंटरव्यू में संदीप नरवाल ने PKL ऑक्शन में अनसोल्ड जाने को लेकर कहा था कि उनका प्रदर्शन PKL के हर सीजन में अच्छा रहा है और वो पूरी तरह से फिट भी थे। इसी वजह से उनके लिए अनसोल्ड जाना काफी हैरान करने वाला था। इसके अलावा उन्होंने साफ किया कि भगवान जो करता है, अच्छा ही करता है और अनसोल्ड जाने में भी उनके लिए कुछ अच्छा हुआ हो।