PKL 2022 के 70वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-34 से हराकर पांचवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में जबरदस्त उलटफेर कर दिया। यूपी योद्धा की टीम इस जीत के साथ 10वें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई और साथ ही परदीप नरवाल की कप्तानी में यह टीम की पहली जीत है।PKL 2022 में सुरेंदर गिल का एक और सुपर 10 पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा मैच में 20-12 से आगे थी। हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की, लेकिन यूपी योद्धा ने जबरदस्त वापसी करते हुए सातवें मिनट में सामने वाली टीम को ऑल आउट किया। हरियाणा ने फिर से वापसी की कोशिश की लेकिन पहला हाफ खत्म होने से पहले सुरेंदर गिल ने सुपर रेड करके टीम की बढ़त को मजबूत कर दिया।पहले 20 मिनट में सुरेंदर गिल ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट लिए, वहीं आशु सिंह ने डिफेंस में 3 टैकल पॉइंट लिए। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से मंजीत ने 6 रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में जयदीप ने दो टैकल पॉइंट लिए। यूपी योद्धा के कप्तान परदीप नरवाल पहले हाफ में सिर्फ 1 ही पॉइंट ले सके।दूसरे हाफ की शुरुआत में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार वापसी की और 25वें मिनट में यूपी योद्धा को ऑल आउट करके मैच का स्कोर 21-20 हो गया। ब्रेक के समय तक स्टीलर्स ने मैच में एक पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली थी और स्कोर उनके पक्ष में 25-24 हो गया था। इस दौरान मंजीत ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया।ब्रेक के बाद सुरेंदर गिल ने अपना सुपर 10 पूरा किया और टीम को फिर से बढ़त दिला दी। 36वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स मैच में दूसरी बार ऑल आउट हुई और यूपी योद्धा ने मैच का स्कोर 33-26 कर दिया। इसके बाद हरियाणा को वापसी का मौका नहीं मिला और यूपी योद्धा ने 40-34 से मैच पर कब्ज़ा किया।यूपी योद्धा की तरफ सुरेंदर गिल ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट लिए, वहीं परदीप नरवाल ने 8 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में आशु सिंह ने चार और सुमीत एवं नितेश कुमार ने तीन-तीन टैकल पॉइंट लिए। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से मंजीत ने मैच में सबसे ज्यादा 12 पॉइंट (11 रेड और 1 टैकल) लिए। जयदीप ने डिफेंस में हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट लिए।नितेश कुमार ने PKL में 300 टैकल पॉइंट भी पूरे किये और ऐसा करने वाले सिर्फ सातवें खिलाड़ी बने।ProKabaddi@ProKabaddiInke defence se bach kar kaha jaoge! Nitesh Kumar becomes the th player to complete tackle points in #vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvHS32Inke defence se bach kar kaha jaoge! 😌Nitesh Kumar becomes the 7⃣th player to complete 3⃣0⃣0⃣ tackle points in #vivoProKabaddi 💪#FantasticPanga #UPvHS https://t.co/L2i7LVX9Uc