PKL 2022 के दूसरे एलिमिनेटर में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को 6-4 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। 40 मिनट के बाद दोनों टीमों के बीच स्कोर 36-36 से टाई हुआ था और बाद में तमिल थलाइवाज ने यूपी को टाई ब्रेकर में हराया। यूपी योद्धा का सफर इसी के साथ इस सीजन में समाप्त हो गया।
PKL 2022 से बाहर हुई यूपी योद्धाज
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज के खिलाफ 16-14 से बढ़त बनाई। मुकाबले की शुरुआत में तमिल थलाइवाज का दबदबा देखने को मिला और उन्हें यूपी योद्धाज को ऑल-आउट करने के काफी मौके मिले, लेकिन वो यह करने में कामयाब नहीं हो पाए। दोनों टीमों के डिफेंस ने पहले हाफ में 5-5 अंक हासिल किए, लेकिन तमिल के रेडर्स ने यूपी के रेडर्स से 3 पॉइंट्स एक्सट्रा लिए। थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट्स हासिल किए और यूपी के लिए परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा तीन पॉइंट्स लिए। हालांकि पहले हाफ के अंत के समय यूपी का सिर्फ एक प्लेयर एक्टिव रह गया था।
दूसरे हाफ की पहली रेड में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को पहली बार ऑल-आउट करते हुए अपनी लीड 4 पॉइंट्स कर दी। इसके बाद उन्होंने परदीप नरवाल को आउट करते हुए यूपी को बैकफुट पर ही रखा। तमिल के डिफेंस ने पूरी तरीके से मैच में दबदबा बनाए रखा और यूपी के रेडर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया। यूपी ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन तमिल थलाइवाज ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा। यूपी के ऊपर दूसरी बार ऑल-आउट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन सुमित ने नरेंदर कंडोला को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को वापस लाने का प्रयास किया। इसके बाद सुरेंदर गिल ने अपनी रेडिंग में लगातार पॉइंट्स भी हासिल किए। नरेंदर कंडोला ने अपना सुपर 10 इस बीच पूरा किया। परदीप नरवाल ने भी अपनी दो लगातार रेड में अहम अंक हासिल किए।
परदीप नरवाल की जबरदस्त रेडिंग के दम पर 39वें मिनट में यूपी योद्धाज ने पहली बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया। इसी के साथ स्कोर भी बराबरी पर आ गया। परदीप नरवाल ने आखिरी मिनट में सुपर रेड लगाते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और साथ ही टीम को लीड दिलाई। हालांकि तमिल थलाइवाज ने भी दो अहम पॉइंट्स लाते हुए स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। 40 मिनट के बाद यह मुकाबला टाई हो गया और इसी के साथ मैच टाई ब्रेकर पर चला गया।
टाई ब्रेकर के नियम इस प्रकार हैं:
1 - दोनों टीमों को 5-5 रेड करने का मौका मिलेगा।
2- दोनों ही टीमों को इस दौरान 7-7 खिलाड़ियों को खिलाना होगा।
3- मैच में पहली रेड करने वाली टीम को ही टाई ब्रेकर में पहली रेड करनी होगी।
4- टाई ब्रेकर में बॉल्क लाइन ही बोनस लाइन भी बन जाएगी।
5- टाई ब्रेकर में कोई भी खिलाड़ी आउट नहीं होगा और ना ही कोई रिवाइवल नहीं होगा। सिर्फ पॉइंट्स को ही गिना जाएगा।
6- दोनों टीमों को 5 रेड के लिए 5 अलग रेडर्स को भेजना होगा।
तमिल की तरफ से पहली रेड हिमांशु ने की और वो आउट हो गए। यूपी के लिए रेड करते हुए परदीप नरवाल भी आउट हो गए। मोहित ने अपनी टीम को पॉइंट दिलाया। संदीप नरवाल ने भी अपनी टीम को अहम पॉइंट दिलाया। नरेंदर ने बोनस हासिल किया और यूपी के लिए रोहित तोमर आउट हो गए। अजिंक्य पवार ने भी पॉइंट हासिल किया और यूपी के लिए आशु सिंह ने अहम अंक हासिल किया। हिमांशु सिंह ने भी बोनस लिया और अंत में सुरेंदर गिल ने एक पॉइंट लिया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।