PKL 2022 में 5 नवंबर को तीन मैच खेले गए थे। बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स (GUJ vs BEN) को 45-40 से, तमित थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस (TAM vs TEL) को 39-31 से हराया। हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धाज के बीच मुकाबला अंतिम रेड में टाई हुआ।
61वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में पुनेरी पलटन अभी भी पहले स्थान पर ही हैं। बंगाल वॉरियर्स छठे, हरियाणा स्टीलर्स सातवें, तमिल थलाइवाज 8वें, यूपी योद्धाज 10वें, गुजरात जायंट्स 11वें और तेलुगु टाइटंस 12वें स्थान पर हैं। सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स इस समय दबंग दिल्ली केसी के नवीन कुमार और टैकल पॉइंट्स जयपुर पिंक पैंथर्स के सुनील कुमार के हैं।
इस आर्टिकल में हम PKL 2022 के पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं।
PKL 2022 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:
1- पुनेरी पलटन (10 मैचों के बाद 37 पॉइंट्स)
2- बेंगलुरु बुल्स (10 मैचों के बाद 35 पॉइंट्स)
3- जयपुर पिंक पैंथर्स (10 मैचों के बाद 32 पॉइंट्स)
4- यू मुंबा (10 मैचों के बाद 32 पॉइंट्स)
5- दबंग दिल्ली केसी (11 मैचों के बाद 30 पॉइंट्स)
6- बंगाल वॉरियर्स (10 मैचों के बाद 29 पॉइंट्स)
7- हरियाणा स्टीलर्स (10 मैचों के बाद 29 पॉइंट्स)
8- तमिल थलाइवाज (10 मैचों के बाद 28 पॉइंट्स)
9- पटना पाइरेट्स (10 मैचों के बाद 28 पॉइंट्स)
10- यूपी योद्धाज (10 मैचों के बाद 27 पॉइंट्स)
11- गुजरात जायंट्स (10 मैचों के बाद 26 पॉइंट्स)
12- तेलुगु टाइटंस (11 मैचों के बाद 8 पॉइंट्स)
PKL 2022 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 रेडर्स
1- नवीन कुमार (दबंग दिल्ली केसी) - 11 मैचों के बाद 138 रेड पॉइंट्स
2- भरत (बेंगलुरु बुल्स) - 10 मैचों के बाद 112 रेड पॉइंट्स
3- अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 10 मैचों के बाद 107 रेड पॉइंट्स
4- सुरेंदल गिल (यूपी योद्धाज) - 10 मैचों के बाद 107 रेड पॉइंट्स
5- मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) - 11 मैचों के बाद 103 रेड पॉइंट्स
PKL 2022 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 डिफेंडर्स
1- सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 10 मैचों के बाद 34 टैकल पॉइंट्स
2- सौरभ नंदल (बेंगलुरु बुल्स) - 10 मैचों के बाद 34 टैकल पॉइंट्स
3- अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 10 मैचों के बाद 33 टैकल पॉइंट्स
4- गिरीश एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स) - 11 मैचों के बाद 33 टैकल पॉइंट्स
5- सुरिंदर सिंह (यू मुंबा) - 10 मैचों के बाद 30 टैकल पॉइंट्स