PKL 2022 में अडानी स्पोर्ट्सलाइन की गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की तरफ से खेलते हुए युवा रेडर प्रतीक दहिया (Parteek Dahiya) ने सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। प्रतीक को पहली बार PKL 9 में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपनी रेडिंग से दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं।
प्रतीक दहिया ने अपने शानदार प्रदर्शन के बीच Sportskeeda से खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने अपना सबसे बड़े लक्ष्य भी बताया। प्रतीक ने भारत के लिए खेलने को लेकर कहा,
"मेरा लक्ष्य अगले साल अपने राज्य के लिए नेशनल्स खेलना और इंडिया कैंप में जगह बनाना है। मुझे इंडिया के लिए खेलना है।"
आपको बता दें कि इस सीजन प्रतीक दहिया ने 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके 154 पॉइंट्स हैं। इस बीत प्रतीक ने रेडिंग में 149 और डिफेंस में 5 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 9 सुपर 10 और दो सुपर रेड भी लगाई है। सबसे बढ़िया बात प्रतीक की यह रही कि कुछ मैच चोटिल होने के कारण मिस करने के बावजूद उनके प्रदर्शन में गिरावट नहीं आई और उन्होंने पहले की तरह ही जबरदस्त प्रदर्शन करना जारी रखा।
19 साल के युवा रेडर अपने दम पर गुजरात जायंट्स को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं। इस समय गुजरात की टीम प्ले-ऑफ की दौड़ में शामिल हैं, तो उसका श्रेय काफी हद तक प्रतीक को ही जाता है। PKL 2022 में अपने प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,
"इस सीजन में खेलने का मेरा अनुभव काफी ज्यादा अच्छा रहा है। इस बार मुझे काफी ज्यादा मौका मिला और इसी वजह से मैं अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुआ। हमारी टीम में काफी रेडर्स मौजूद हैं और कोच सर (राम मेहर सिंह) ने मेरे ऊपर विश्वास जताया। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब हुआ। कोच ने काफी ज्यादा अभ्यास कराया और मैंने भी काफी ज्यादा मेहनत की। डॉक्टर ने भी मेरे साथ काफी मेहनत की और इसी वजह से मैं इतनी जल्दी रिकवर करने में कामयाब हुआ।"
PKL 2022 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे प्रतीक दहिया ने दीपक हूडा से सीखा है कबड्डी खेलना
आप सभी को बता दें कि प्रतीक दहिया को कबड्डी खेलना भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी दीपक निवास हूडा ने ही सिखाया है। दीपक हूडा के भांजे हैं प्रतीक दहिया और 6 साल पहले उन्होंने अपने मामा के साथ खेलना शुरू किया था। सोनीपत, हरियाणा से आने वाले प्रतीक के प्रदर्शन का श्रेय दीपक को भी जाता है, जिन्होंने भारत को एक और जबरदस्त रेडर दिया है। प्रतीक अपनी प्रेरणा दीपक को ही मानते हैं।
दीपक निवास हूडा को लेकर बात करते हुए प्रतीक दहिया ने कहा,
"मैंने 2016 में कबड्डी खेलना शुरू किया। मेरे मामा जी दीपक निवास हूडा ने मुझे खिलाना शुरू किया। उनके अंडर ही मैंने खेलना सीखा और काफी ज्यादा अभ्यास किया। उन्होंने मेरी काफी मदद की और इसका फायदा मुझे अभी हो रहा है। Pro Kabaddi League के बीच में हमारी ज्यादा बात नहीं हो रही है, लेकिन वो हमेशा एक ही बात कहते हैं कि खुलकर खेला कर पॉइंट आएंगे।"
PKL 2022 में गुजरात जायंट्स ने 20 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की है और 11 मैच वो हारे हैं। एक मुकाबला वो टाई खेल चुके हैं। 51 अंकों के साथ वो 9वें स्थान पर हैं और उन्हें प्ले-ऑफ में पहुंचना है तो अपने बचे हुए सभी मैचों को जीतना होगा। साथ ही उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों को अपने पक्ष में जाने की उम्मीद करनी होगी।