PKL 2022 के 51वें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइटंस को 43-24 से हराते हुए इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की। वो इस जीत के साथ अंक तालिका में 24 अंकों के साथ 11वें से सातवें स्थान पर आ गए हैं। तेलुगु टाइटंस की यह इस सीजन की 8वीं और लगातार छठी हार है। वो अंक तालिका में 7 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।
PKL 2022 में परदीप नरवाल का एक और जबरदस्त प्रदर्शन
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धाज ने 20-9 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों ने अपना खाता बोनस के जरिए खोला। इस बीच तेलुगु टाइटंस ने परदीप नरवाल को जल्दी आउट किया और काफी देर तक उन्हें मैट से दूर भी रखा। इसी वजह से उनके पास यूपी योद्धाज को ऑल-आउट देने का मौका था, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुए। परदीप नरवाल की गैरमौजूदगी में सुरेंगर गिल ने रेडिंग का जिम्मा संभालते हुए 18वें मिनट में तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। पहली बार रिवाइव होने के बाद परदीप नरवाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए तेलुगु टाइटंस को दूसरी बार ऑल-आउट की तरफ धकेला। पहले हाफ में परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने 7-7 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में गुरदीप और आशु सिंह ने 2-2 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में तेलुगु टाइटंस ने परदीप नरवाल को सुपर टैकल करते हुए कुछ देर के लिए ऑल-आउट को टाला। इस बीच यूपी के डिफेंस ने परदीप नरवाल को रिवाइव कराया और 24वें मिनट में टाइटंस की टीम दूसरी बार ऑल-आउट हो गई। तेलुगु टाइटंस के रेडर्स और डिफेंडर्स ने काफी खराब खेल दिखाया और इस बीच सुरेंदर गिल ने अपना सुपर 10 पूरा किया। यूपी योद्धाज ने 31वें मिनट में तीसरी बार तेलुगु टाइटंस को लोना दिया। आशु सिंह ने भी अपना हाई 5 पूरा किया। तेलुगु टाइटंस ने 35 मिनट तक सिर्फ 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए और हर बार उन्होंने परदीप नरवाल को ही आउट किया।
यूपी योद्धाज ने सब्सटीट्यूशन करते हुए नितिन पनवार को शामिल किया, लेकिन वो चार रेड में तीन बार आउट हो गए। हालांकि यूपी योद्धाज के पास इतनी बढ़त थी कि उन्हें इन पॉइंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने आसानी से इस मैच को जीत लिया। तेलुगु टाइटंस को मैच से एक भी अंक नहीं मिला।
इस मैच में यूपी योद्धाज के लिए सुरेंदर गिल ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए और परदीप नरवाल ने भी 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में गुरदीप ने हाई लगाते हुए 6 और आशु सिंह ने 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। तेलुगु टाइटंस के लिए डिफेंस में मोहित पहल ने 4 टैकल पॉइंट्स और रेडिंग में टी आदर्श ने 5 रेड पॉइंट्स हासिल किए।