PKL 2023-24: बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी (PKL 2023-24) के आखिरी लीग मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 53-39 से करारी शिकस्त दी। बुल्स की टीम ने 8वें स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज का अंत किया और स्टीलर्स 5वें स्थान पर रही है। हालांकि, प्ले-ऑफ से पहले उन्हें बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
बेंगलुरु बुल्स के लिए PKL 2023-24 के इस मैच में रेडिंग में सुशील ने रेड पॉइंट्स की बारिश करते हुए महफिल लूटी और 22 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में अरुलनंतबाबू और पोनपार्थिबान सुब्रमणियन ने हाई 5 लगाते हुए 5-5 टैकल पॉइंट्स लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में तेजस पाटिल ने सुपर 10 लगाते हुए 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में हर्ष, रविंद्र, मोनू और सनी ने 2-2 टैकल पॉइंट्स लिए।
PKL 2023-24 में प्ले-ऑफ से पहले Haryana Steelers को मिली हार
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच स्कोर 24-24 से बराबरी पर रहा। शुरुआत में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल नहीं दिखाया, लेकिन जल्द ही बेंगलुरु बुल्स ने पकड़ बनाई और हरियाणा स्टीलर्स को पहली बार ऑल-आउट करने में कामयाबी पाई। होम टीम ज्यादा पीछे नहीं रही और उन्होंने पलटवार करते हुए बेंगलुरु बुल्स पर दबाव बनाते हुए उन्हें लोना दिया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले स्टीलर्स की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही थी, लेकिन सुशील ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए मैच को रोमांचक बनाए रखा।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला एकदम रोमांचक तरीके से चला। हालांकि, सही समय पर बुल्स ने हरियाणा को मुश्किल में डालते हुए उन्हें दूसरी बार ऑल-आउट किया और मैच में लीड हासिल की। स्टीलर्स भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश भी की। हालांकि, बुल्स ने शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा और होम टीम को ज्यादा मौका नहीं दिया। इसी वजह से मैच के 38वें मिनट में बुल्स ने हरियाणा को एक बार फिर ऑल-आउट करते हुए मैच में अपनी जीत पक्की कर ली।
अंत में बेंगलुरु बुल्स ने आसानी के साथ 14 पॉइंट्स के अंतर से इस मुकाबले जीतते हुए 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स को PKL 2023-24 के इस मुकाबले से एक अंक भी नहीं मिला। हरियाणा स्टीलर्स के लिए उनका होम लेग उतना शानदार नहीं रहा है। उन्होंने जरूर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन उन्होंने 4 में से सिर्फ दो मुकाबले जीते और दो मैचों में उन्हें हार मिली है।