PKL 2023 में Haryana Steelers ने लगाई जीत की हैट्रिक, मैच के आखिरी 10 मिनट में की बहुत ही जबरदस्त वापसी 

PKL 2023
PKL 2023 में हरियाणा स्टीलर्स का जबरदस्त प्रदर्शन जारी (Photo: PKL)

PKL 2023: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी (PKL 2023) के 24वें मैच में पुनेरी पलटन को 44-39 से हराया। यह हरियाणा स्टीलर्स की लगातार तीसरी जीत है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। दूसरे तरफ PKL 2023 की पुनेरी पलटन की यह पहली हार है और 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।

इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से रेडिंग में विनय ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में राहुल सेतपाल ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के लिए रेडिंग में असलम इनामदार ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अबिनेश नादराजन ने सबसे ज्यादा 3 टैकल पॉइंट्स लिए।

PKL 2023 में Haryana Steelers ने जीता लगातार तीसरा मैच

पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 24-21 से बढ़त बनाई। असलम इनामदार ने मैच की पहली ही रेड में सुपर रेड (बोनस + 2 टच) लगाते हुए जबरदस्त शुरुआत की। इसी वजह से पुणे की टीम हरियाणा के ऊपर दबाव बनाने में कामयाबी हुई। स्टीलर्स के लिए विनय ने जबरदस्त सुपर रेड लगाई और एक साथ पलटन के 5 डिफेंडर्स को आउट कर दिया, जिसके बाद हरियाणा ने पुणे को 5वें मिनट में ही लोना दे दिया। हालांकि, पुनेरी पलटन ज्यादा देर तक पिछड़ी नहीं और उन्होंने मैच को बराबरी पर ही रखा। हरियाणा ने जरूर दो सुपर टैकल किए, लेकिन आखिरकार पहले हाफ के खत्म होने से पहले वो ऑल-आउट हो गए। पुणे की टीम ने अंत में बढ़त बनाने में कामयाबी पाई।

पुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ की शुरुआत अच्छे तरीके से की और अपनी लीड में इजाफा भी किया। दोनों टीमों के डिफेंस ने बेहतर खेल दिखाया और अपने विपक्षी रेडर्स को बिल्कुल चलने नहीं दिया। स्टीलर्स ने यहां तक कि सिद्धार्थ देसाई को भी सब्टीट्यूट कर दिया गया। मैच के 30वें मिनट तक पलटन ने खुद को आगे रखा और उनकी लीड 4 पॉइंट्स की थी। टाइम आउट के बाद ना सिर्फ विनय ने अपना सुपर 10 पूरा किया, बल्कि स्टीलर्स ने जबरदस्त वापसी की भी कोशिश की और दबाव पलटन के ऊपर डाला। राहुल सेतपाल ने भी अपना हाई 5 पूरा कर लिया।

हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को ऑल-आउट की तरफ पुश किया। पुणे ने 36वें मिनट में शिवम को सुपर टैकल कर दिया और अपनी लीड को शानदार तरीके से बरकरार रखा। आकाश शिंदे ने भी अपनी रेड में दो पॉइंट्स लिए, लेकिन हरियाणा ने आखिरकार 39वें मिनट में पलटन को ऑल-आउट किया और एक बार फिर लीड हासिल की। यहां से मैच पुणे की पकड़ से दूर हो गया और अंत में वो हार गए। उन्हें सिर्फ एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा। हरियाणा स्टीलर्स ने PKL 2023 में एक और जबरदस्त जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now