PKL 2023: प्रो कबड्डी (PKL 2023) के तीसरे मैच में तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली केसी को 42-31 से हराते हुए करारी शिकस्त दी। तमिल थलाइवाज ने जीत के साथ PKL 2023 में अपने अभियान की शुरुआत की और उनकी इस जीत के हीरो उपकप्तान अजिंक्य पवार रहे, जिन्होंने सुपर 10 लगाया और डिफेंस में भी तीन पॉइंट्स हासिल किए।
इस मैच में कुल मिलाकर दोनों टीमों की तरफ से एक-एक खिलाड़ी ने सुपर 10 लगाया। तमिल के लिए अजिंक्य पवार ने 18 रेड पॉइंट्स हासिल किए। दबंग दिल्ली केसी की तरफ से कप्तान नवीन कुमार ने 14 रेड पॉइंट्स लिए, लेकिन उनका प्रदर्शन बेकार गया और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों ने PKL 2023 में अपना पहला सुपर 10 भी लगाया।
तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ 18-14 से बढ़त बनाई। मुकाबले के पहले 20 मिनट पूरी तरह रोमांच से भरे हुए थे। काफी देर तक जहां मुकाबला बराबरी का चल रहा था, लेकिन सही समय पर तमिल थलाइवाज ने कंट्रोल हासिल किया और दिल्ली को ऑल-आउट की तरफ धकेला। 17वें मिनट में उन्होंने पहली बार दिल्ली को लोना दिया भी। इसके बाद दिल्ली के डिफेंस ने पहले नरेंदर कंडोला को आउट किया और फिर नवीन ने सुपर रेड लगाते हुए थलाइवाज के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। इसी वजह से तमिल थलाइवाज के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा, लेकिन अजिंक्य पवार ने नवीन कुमार को सुपर टैकल करते हुए आउट कर दिया।
PKL 2023 के तीसरे मैच में दिखा Tamil Thalaivas के उपकप्तान का जलवा
दूसरे हाफ में भी तमिल के ऊपर शुरुआत में ऑल-आउट का खतरा था, लेकिन अजिंक्य पवार ने सुनील को आउट करते हुए अपने कप्तान को रिवाइव कराया। दिल्ली के लिए जब नवीन रेड करने गए और इस बीच थलाइवाज के दो डिफेंडर्स सेल्फ-आउट हो गए। इसी वजह से एक बार फिर तमिल के ऊपर लोना का खतरा आ गया। अजिंक्य पवार ने अपनी टीम को बचाया, पवार ने सुपर रेड लगाते हुए तीन अंक (बोनस+ 2 टच) हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। तमिल के डिफेंस ने जहां दिल्ली के रेडर्स को खुलकर नहीं खेलने दिया और दूसरी तरफ अजिंक्य पवार ने लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए दिल्ली को दूसरी बार ऑल-आउट की तरफ धकेल दिया।
30वें मिनट में थलाइवाज ने दूसरी बार दिल्ली को लोना दे दिया। इसी के साथ उनकी बढ़त 12 पॉइंट्स की हो गई। नरेंदर कंडोला ने भी सुपर रेड (बोनस + 2 टच पॉइंट्स) लगाई। दिल्ली के डिफेंस ने काफी खराब प्रदर्शन किया और इसी वजह से वो मैच में वापसी करने में कामयाब नहीं हुए। नवीन ने मल्टी पॉइंट्स रेड लगाते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। हालांकि, नवीन का प्रदर्शन काफी नहीं था, क्योंकि उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला और तमिल ने शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकार रखा।
अंत में तमिल थलाइवाज ने आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया और दिल्ली की टीम 7 से ज्यादा अंतर से हारी, जिसकी वजह से उन्हें मैच से एक भी नहीं मिला। पूर्व चैंपियन ने जिस प्रकार की शुरुआत की थी वो उन्हें निश्चित तौर पर नहीं मिल पाई।