Bengal Warriorz vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2024) के 58वें मैच में तमिल थलाइवाज ने आखिरकार अपनी लूजिंग स्ट्रीक का अंत किया और बंगाल वॉरियर्स को 46-31 से करारी शिकस्त दी। थलाइवाज ने लगातार 4 मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की है और वो इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें से छठे स्थान पर आ गए हैं। बंगाल की यह लगातार तीसरी हार है। थलाइवाज के नए कप्तान नरेंदर कंडोला ने बड़ा कारनामा किया और 500 रेड पॉइंट्स पूरे किए।
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने 18-16 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत काफी धीमी रही और दोनों टीमों ने मुकाबले की रफ्तार को बढ़ाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बीच विशाल चहल ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए बंगाल के नितेश कुमार, मयूर कदम और सागर कुमार को आउट किया। वॉरियर्स के ऊपर ऑलआउट का खतरा मंडराने लगा और फज़ल अत्राचली के टैकल होते ही थलाइवाज ने मुकाबले में बढ़त बनाई। हालांकि, बंगाल ने जबरदस्त वापसी की और 20 मिनट समाप्त होते-होते अंतर को काफी कम कर दिया।
तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ की धमाकेदार शुरुआत की और पहले 5 मिनट में ही लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए बंगाल वॉरियर्स को दूसरी बार लोना दिया और अपनी लीड में जबरदस्त इजाफा किया। थलाइवाज के लिए नितेश कुमार ने PKL 2024 का एक और हाई 5 पूरा किया। मोईन सफागी ने 28वें मिनट में जबरदस्त सुपर रेड लगाई और नितेश कुमार, प्रवीण ठाकुर और मयूर कदम को आउट किया। इस बीच बंगाल वॉरियर्स के ऊपर तीसरी बार ऑलआउट का खतरा मंडराने लगा। विश्वास ने मल्टी पॉइंट रेड लगाते हुए बंगाल को थोड़ी राहत दी।
30वें मिनट के बाद PKL 2024 के इस मैच में तमिल थलाइवाज के बाद 12 पॉइंट्स की लीड थी। विशाल चहल ने जबरदस्त रेडिंग करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और 33वें मिनट में थलाइवाज ने तीसरी बार बंगाल को ऑलआउट करते हुए उन्हें लगभग मैच से बाहर कर दिया। बंगाल के डिफेंस ने काफी खराब प्रदर्शन किया और वो थलाइवाज के रेडर्स के ऊपर ज्यादा दबाव बनाने में कामयाब नहीं हुए। आमिरहोसैन बस्तामी ने PKL 2024 का पहला हाई 5 भी लगाया।
PKL 2024 में दिग्गज फज़ल अत्राचली की टीम को फिर मिली हार
अंत में तमिल थलाइवाज ने आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया और बंगाल को इस मुकाबले से एक अंक भी नहीं मिला। थलाइवाज के लिए विशाल चहल ने सुपर 10 लगाया और बस्तामी-नितेश कुमार ने हाई 5 लगाए। बंगाल वॉरियर्स के लिए विश्वास ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में फज़ल अत्राचली-नितेश कुमार ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए।