4 खिलाड़ी जिन्होंने PKL में 350 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये हैं 

PKL में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट का रिकॉर्ड
PKL में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट का रिकॉर्ड

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का नौवां सीजन खत्म हो चुका है और जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया। PKL 2022 में काफी डिफेंडरों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीतों में अहम योगदान दिया।

PKL 2022 में पांच खिलाड़ियों ने 60 या उससे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स के युवा लेफ्ट कॉर्नर अंकुश ने सबसे ज्यादा 89 पॉइंट लिए और उन्हें डिफेंडर ऑफ द सीजन चुना गया।

PKL के सभी सीजन को मिलाकर अगर बात करें तो काफी डिफेंडर ऐसे आये जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दिग्गजों में उनका नाम शुमार है। PKL में अभी तक 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये हैं और उसमें से चार खिलाड़ियों ने 350 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये हैं।

आइये नज़र डालते हैं उन्हीं 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने PKL में 350 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये हैं:

# फ़ज़ल अत्राचली - 424 टैकल पॉइंट

ईरान के दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी फज़ल अत्राचली ने PKL में सबसे पहले 400 टैकल पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया और ऐसा करने वाले अभी तक एकमात्र खिलाड़ी हैं। PKL 2022 में पुनेरी पलटन की कप्तानी करने वाले फज़ल ने प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में यू मुंबा के लिए डेब्यू किया था। फ़ज़ल इसके बाद चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स और पांचवें सीजन में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम का हिस्सा रहे। छठे से आठवें सीजन तक फ़ज़ल फिर से यू मुंबा की टीम में रहे।

PKL में फज़ल ने अभी तक 146 मैचों में 26 हाई 5 की मदद से 424 टैकल पॉइंट हासिल किये हैं। PKL 2022 में फ़ज़ल ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ हुए मुकाबले में 400 टैकल पॉइंट पूरे किये थे।

# मंजीत छिल्लर - 391 टैकल पॉइंट

मंजीत छिल्लर
मंजीत छिल्लर

प्रो कबड्डी लीग के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार मंजीत छिल्लर के नाम पिछले सीजन तक PKL में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड था और उनके ही रिकॉर्ड को फज़ल ने सीजन 9 में तोड़ा। PKL में मंजीत के नाम 132 मैचों में 391 टैकल पॉइंट हैं, जिसमें 25 हाई 5 शामिल थे।

प्रो कबड्डी के पहले सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए डेब्यू करने वाले मंजीत अपने करियर में चार टीमों का हिस्सा रहे। पहले दो सीजन बुल्स के साथ रहने वाले मंजीत तीसरे और चौथे सीजन में पुनेरी पलटन की टीम में शामिल थे। पांचवें सीजन में वह जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान थे, वहीं छठे और सातवें सीजन में वह तमिल थलाइवाज की टीम से जुड़े। पिछले सीजन में मंजीत छिल्लर दबंग दिल्ली की टीम में थे।

# संदीप नरवाल - 360 टैकल पॉइंट

संदीप नरवाल
संदीप नरवाल

PKL 2022 में यूपी योद्धा की टीम में शामिल रहे अनुभवी संदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग के 156 मैचों में 18 हाई 5 की मदद से अभी तक 360 टैकल पॉइंट हासिल किये हैं। PKL के पहले तीन सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले संदीप चौथे सीजन में तेलुगु टाइटंस का हिस्सा बने। इसके बाद वह पांचवें और छठे सीजन में पुनेरी पलटन, सातवें सीजन में यू मुंबा और आठवें सीजन में चैंपियन दबंग दिल्ली का हिस्सा रहे। संदीप ने नौवें सीजन में अपने 150वें मैच में 350 टैकल पॉइंट पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया था।

# गिरीश मारुती एर्नाक - 359 टैकल पॉइंट

गिरीश मारुती एर्नाक
गिरीश मारुती एर्नाक

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 350 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी गिरीश मारुती एर्नाक हैं। PKL 2022 में बंगाल वॉरियर्स की तरफ से खेलने वाले गिरीश एर्नाक ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 350 टैकल पॉइंट पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया। प्रो कबड्डी लीग में गिरीश एर्नाक के नाम 143 मैचों में 24 हाई 5 के साथ 359 टैकल पॉइंट हैं।

पहले दो सीजन में पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलने वाले गिरीश तीसरे और चौथे सीजन में बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा थे। इसके बाद पांचवें से सातवें सीजन तक वह पुनेरी पलटन की टीम में शामिल थे, वहीं पिछले सीजन गुजरात जायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में लिया था। नौवें सीजन में गिरीश ने बंगाल वॉरियर्स में वापसी की।

Quick Links