3 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये

3 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये
3 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर सिर्फ 9 मैच खेले गए और अभी तक कुल मिलाकर 81 मैच खेले गए हैं। PKL 8 अंक तालिका में फिलहाल दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स टॉप 3 में मौजूद है।

पिछले हफ्ते सिर्फ 9 मैच होने की वजह से ज्यादातर टीमों को 1-2 मुकाबले ही खेलने को मिले। 6 टीमों ने 2 और 6 टीमों ने सिर्फ एक मैच खेला। इस वजह से सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही 20 से ज्यादा रेड पॉइंट लिए।

आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:

# पवन सेहरावत (बेंगलुरु बुल्स)

पवन सेहरावत - बेंगलुरु बुल्स
पवन सेहरावत - बेंगलुरु बुल्स

बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने पिछले हफ्ते दो मैच खेले और उन्होंने कुल मिलाकर दो सुपर 10 सहित 26 पॉइंट हासिल किये। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ बुल्स की 35-31 की जीत में पवन ने 12 रेड पॉइंट लिए। यू मुंबा के खिलाफ बुल्स को 34-45 की एकतरफा हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उस मैच में भी पवन ने 14 पॉइंट लिए और PKL 8 में 200 रेड पॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

# मोहित गोयत (पुनेरी पलटन)

मोहित गोयत - पुनेरी पलटन
मोहित गोयत - पुनेरी पलटन

पुनेरी पलटन ने पिछले हफ्ते लगातार दो मैचों में जीत हासिल की और इसमें मोहित गोयत का काफी अहम योगदान रहा। मोहित ने दो मैचों में एक सुपर 10 की मदद से 23 रेड पॉइंट हासिल किये। पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 42-25 से हराया और इसमें मोहित ने 9 पॉइंट हासिल किये, वहीं यूपी योद्धा के खिलाफ पुनेरी पलटन की 44-38 की जीत में मोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 पॉइंट लिए।

# असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)

असलम इनामदार - पुनेरी पलटन
असलम इनामदार - पुनेरी पलटन

पुनेरी पलटन के युवा ऑलराउंडर असलम इनामदार PKL 8 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले हफ्ते 2 मैचों में उन्होंने 17 रेड पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ टीम की एकतरफा जीत में उन्होंने 8 पॉइंट लिए, वहीं यूपी योद्धा के खिलाफ टीम की जीत में असलम ने 9 रेड पॉइंट और 3 टैकल पॉइंट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

Quick Links