3 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये

PKL 8 - 3 खिलाड़ी जिन्होंने पिछले हफ्ते रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट लिए
PKL 8 - 3 खिलाड़ी जिन्होंने पिछले हफ्ते रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट लिए

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) की शुरुआत 22 दिसंबर 2021 को हुई और 15 जनवरी 2022 तक 57 मैच खेले जा चुके हैं। पिछले हफ्ते (9 जनवरी से 15 जनवरी) कुल मिलाकर 15 मुकाबले खेले गए और कई टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं कुछ टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। 57 मैचों के बाद बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स टॉप 3 में मौजूद है।

पिछले हफ्ते कई टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे। हालाँके 15 मैचों में सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने कुल मिलाकर 30 या उससे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये।

आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:

# पवन सेहरावत (बेंगलुरु बुल्स)

पवन सेहरावत
पवन सेहरावत

बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने पिछले हफ्ते 3 मैच खेले और उन्होंने कुल मिलाकर 51 पॉइंट हासिल किये। यूपी योद्धा के खिलाफ बुल्स की 27-42 की एकतरफा हार में पवन सिर्फ 5 पॉइंट ले पाए थे, लेकिन अगले मैच में उन्होंने दबंग दिल्ली के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 27 पॉइंट हासिल करके टीम को 61-22 की धमाकेदार जीत दिलाई। इसके बाद गुजरात जायंट्स के खिलाफ भी बुल्स ने 46-37 से जीत हासिल की और पवन ने एक और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 पॉइंट लिए।

# मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)

मनिंदर सिंह
मनिंदर सिंह

बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते 3 मैचों में 42 रेडिंग पॉइंट हासिल किये। पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से बुरी तरह हराया था, लेकिन उस मैच में मनिंदर ने 13 पॉइंट लेकर प्रभावित किया था। इसके बाद तमिल थलाइवाज को बंगाल वॉरियर्स ने 37-28 से हराया और मनिंदर ने 12 पॉइंट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। यू मुंबा के खिलाफ मनिंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 पॉइंट हासिल किये, लेकिन इसके बावजूद टीम जीत नहीं सकी और मैच 32-32 से टाई रहा।

# एचएस राकेश (गुजरात जायंट्स)

एचएस राकेश
एचएस राकेश

गुजरात जायंट्स के ऑलराउंडर एचएस राकेश आठवें सीजन में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर रहे हैं। पिछले हफ्ते के दो मैचों में उन्होंने कुल मिलाकर 30 रेडिंग पॉइंट हासिल किये। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टीम की 40-22 की धमाकेदार जीत में राकेश ने 16 पॉइंट लेकर सबसे बड़ा योगदान दिया था। बुल्स के खिलाफ गुजरात जायंट्स को 37-46 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस मैच में भी राकेश ने 14 पॉइंट लेकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था।

Quick Links

Edited by Prashant