3 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये

3 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये
3 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) में पिछले हफ्ते (30 जनवरी-5 फरवरी) 16 मैच खेले गए। पिछले हफ्ते भी कई टीमों के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और उसकी वजह से मैचों का परिणाम बदला। PKL 8 में अभी तक खेले गए 97 मैचों के बाद दबंग दिल्ली अंक तालिका में टॉप पर है, वहीं तेलुगु टाइटंस अभी भी आखिरी स्थान पर है।

पिछले हफ्ते अगर सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट की बात करें, तो तीन खिलाड़ियों ने 13 या उससे ज्यादा पॉइंट हासिल करके बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।

आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:

# सागर (तमिल थलाइवाज)

सागर - तमिल थलाइवाज
सागर - तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज के सागर PKL 8 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले हफ्ते भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। सागर ने तीन मैचों में दो हाई 5 के साथ 18 टैकल पॉइंट हासिल किये। बुल्स के खिलाफ थलाइवाज की 42-24 की जीत में सागर ने 5 पॉइंट लिए। तेलुगु टाइटंस को तमिल थलाइवाज ने 43-25 से बुरी तरह हराया और उस मैच में सागर ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 9 पॉइंट लिए।

यू मुंबा के खिलाफ तमिल थलाइवाज को रोमांचक मैच में 35-33 की हार का सामना करना पड़ा और इसमें सागर (4 पॉइंट) का हाई 5 न लगा पाना टीम को काफी ज्यादा खला।

# संदीप ढुल (जयपुर पिंक पैंथर्स)

संदीप ढुल - जयपुर पिंक पैंथर्स (रेडर से पहला दाएं)
संदीप ढुल - जयपुर पिंक पैंथर्स (रेडर से पहला दाएं)

जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान संदीप ढुल ने पिछले हफ्ते तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 पॉइंट हासिल किये, जिसमें दो हाई 5 शामिल थे। पटना पाइरेट्स के खिलाफ 51-30 की धमाकेदार जीत में संदीप ने 5 टैकल पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ जयपुर की 36-30 की जीत में संदीप ने 3 पॉइंट का अहम योगदान दिया। हालाँकि हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ संदीप के शानदार प्रदर्शन (6 पॉइंट) के बावजूद टीम को 28-35 से हार का सामना करना पड़ा।

# मोहम्मदरज़ा शादलु (पटना पाइरेट्स)

मोहम्मदरज़ा शादलु - पटना पाइरेट्स
मोहम्मदरज़ा शादलु - पटना पाइरेट्स

PKL 8 में पटना पाइरेट्स के प्रमुख ऑलराउंडर मोहम्मदरज़ा शादलु ने पिछले हफ्ते तीन मैचों में 13 पॉइंट लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ टीम की 30-51 की करारी हार में शादलु खाता नहीं खोल पाए और बुरी तरह फ्लॉप रहे। हालाँकि यूपी योद्धा के खिलाफ पटना की 37-35 की रोमांचक जीत में शादलु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई 5 लगाया और 5 पॉइंट लिए।

गुजरात जायंट्स के खिलाफ पटना पाइरेट्स को 43-23 की एकतरफा जीत मिली और इस मैच में मोहम्मदरज़ा शादलु ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8 पॉइंट लिए और PKL 8 में उन्होंने 50 टैकल पॉइंट भी पूरे किये।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now