# रवि कुमार (हरियाणा स्टीलर्स)
हरियाणा स्टीलर्स के प्रमुख डिफेंडर रवि कुमार PKL 8 के 14 मैचों में अभी तक सिर्फ 16 टैकल पॉइंट हासिल कर सके हैं और उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पिछले दो मैचों में भी रवि प्रभावित नहीं कर सके और सिर्फ एक पॉइंट ही ले सके।
यूपी योद्धा के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स की 36-35 की जीत में रवि ने एक पॉइंट लिया था, वहीं तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 39-39 के टाई मुकाबले में रवि एक भी पॉइंट नहीं हासिल कर पाए थे।
# परदीप नरवाल (यूपी योद्धा)
यूपी योद्धा को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसकी बड़ी वजह प्रमुख रेडर परदीप नरवाल का फ्लॉप होना रहा। हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धा को 36-35 से हराया और उस मैच में परदीप ने सिर्फ 6 रेड पॉइंट लिए। इसके बाद पुनेरी पलटन ने यूपी योद्धा को 44-38 से हराया और उस मैच में भी परदीप सिर्फ 6 रेड पॉइंट ही हासिल कर पाए थे।
PKL 8 में परदीप ने अभी तक 14 मैचों में 100 पॉइंट हासिल किये हैं, जिसमें 4 सुपर 10 शामिल है।