प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) की शुरुआत में सभी की नजर स्टार रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) के ऊपर थी। उन्हें 8वें सीजन में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने 1 करोड़ 65 लाख रुपये में खरीदा था। वो PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं और इसी वजह से हर कोई उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था।U.P. YODDHA@UpYoddhaBade GAME ke bade PLAYER, Pardeep Narwal the Record-Breaker #BLRvUP #YoddhaHum #SaansRokSeenaThok #GMRGroup #VIVOProKabaddi #SuperhitPanga6:30 AM · Feb 1, 20221215Bade GAME ke bade PLAYER, Pardeep Narwal the Record-Breaker 🌟#BLRvUP #YoddhaHum #SaansRokSeenaThok #GMRGroup #VIVOProKabaddi #SuperhitPanga https://t.co/VJ9XuY232uयूपी योद्धा ने अभी तक 16 मुकाबले खेल लिए हैं और चौंकाने वाली बात यह है कि परदीप नरवाल टीम के अभी तक सर्वश्रेष्ठ रेडर नहीं हैं। उनके लिए सबसे ज्यादा पॉइंट्स सुरेंदर गिल ने हासिल किए हैं। एक तरफ जहां परदीप नरवाल ने 16 मैचों में 107 पॉइंट्स हासिल किए हैं और उन्होंने 4 सुपर 10 लगाए हैं। दूसरी तरफ सुरेंदर गिल ने 15 मैचों में 131 रेड पॉइंट्स हासिल किए और उन्होंने 6 सुपर 10 लगाए हैं।इस सीजन की शुरुआत से पहले अगर कोई कहता कि परदीप नरवाल के टीम में रहते हुए कोई दूसरा खिलाड़ी उनसे ज्यादा पॉइंट हासिल करेगा तो शायद ही किसी को इस बात के ऊपर यकीन होता। हालांकि जिस परदीप नरवाल को सब जानते हैं वैसा प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में देखने को बिल्कुल भी नहीं मिला है।परदीप नरवाल को काफी ज्यादा संघर्ष करते हुए देखा गया है। इसी वजह से यूपी योद्धा ने परदीप नरवाल को कई बार मैच के बीच में ही बेंच कर दिया। यहां तक कि पटना पाइरेट्स के खिलाफ उन्हें स्टार्टिंग सेवन में मौका नहीं मिला और ड्रॉप कर दिया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कारणों पर नजर डालेंगे कि आखिर परदीप नरवाल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब क्यों नहीं हो पा रहे हैं।#) PKL 8 में परदीप नरवाल को ज्यादा रेड करने का मौका नहीं मिला हैU.P. YODDHA@UpYoddha #VIVOProKabaddi points in one frame 📸#YoddhaHum #SaansRokSeenaThok #GMRGroup #SuperhitPanga @NarwalPardeep1110:00 AM · Jan 29, 202223981⃣9⃣4⃣6⃣ #VIVOProKabaddi points in one frame 📸😍#YoddhaHum #SaansRokSeenaThok #GMRGroup #SuperhitPanga @NarwalPardeep11 https://t.co/IFQbLd84EWयूपी योद्धा की टीम परदीप नरवाल के ऊपर ही पूरी तरह से रेडिंग की जिम्मेदारी नहीं आई। उनके अलावा टीम ने सुरेंदर गिल और श्रीकांत जाधव को भी रेडिंग के पूरे मौके दिए हैं। आपको बता दें कि PKL 8 में यूपी योद्धा के लिए सबसे ज्यादा रेड सुरेंदर गिल (227) ने किए हैं। परदीप नरवाल ने 214 रेड की हैं और श्रीकांत जाधव ने 135 रेड की हैं।यह आंकड़े दिखाते हैं कि परदीप नरवाल इस सीजन एक प्रमुख रेडर की भूमिका में नहीं हैं। वो पटना पाइरेट्स के लिए जितने भी सीजन खेले हैं वहां वो एक मुख्य रेडर की भूमिका निभाते थे। इसी वजह से टीम की ज्यादातर रेड वो ही किया करते थे और उन्हें काफी ज्यादा सफलता भी मिली।हालांकि यूपी योद्धा में उनका रोल पूरी तरह से बदल गया और इस सीजन उनके रेडिंग में उतने पॉइंट नहीं है जैसी उम्मीद फैंस ने की थी। अगर परदीप नरवाल यूपी योद्धा के लिए भी उसी तरह का रोल निभाते जैसे वो पटना पाइरेट्स में किया करते थे तो उनके आंकड़े और भी ज्यादा बेहतर हो सकते थे। परदीप नरवाल का प्रति मैच पॉइंट लाने का औसत 7 का है और मौजूदा हालात में देखते हुए यह औसत कम नहीं है, क्योंकि सुरेंदर गिल और श्रीकांत जाधव भी लगातार पॉइंट्स हासिल कर रहे हैं।