3 कारणों से परदीप नरवाल का प्रदर्शन PKL 8 में उम्मीदों के मुताबिक बिल्कुल नहीं रहा है

PKL 8 में परदीप नरवाल के 16 मैचों के बाद 107 पॉइंट्स हैं (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में परदीप नरवाल के 16 मैचों के बाद 107 पॉइंट्स हैं (Photo: Pro Kabaddi League)

#) PKL 8 से पहले मैच प्रैक्टिस की कमी

PKL 8 का आयोजन लगभग दो साल के बाद हो रहा है। इससे पहले खिलाड़ियों ने जरूर टीम कैंप में हिस्सा लिया और काफी ज्यादा अभ्यास किया। हालांकि मैच प्रैक्टिस की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है। यह बात सिर्फ परदीप नरवाल के लिए ही लागू नहीं होती, बल्कि लीग के दूसरे रेडर्स को भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

कोरोना के कारण खिलाड़ियों को अपने घर पर ही ज्यादातर अभ्यास करना पड़ा। इस बीच जरूर सीनियर नेशनल्स हुए, लेकिन PKL 8 के आयोजन से पहले खिलाड़ियों को कुछ खास मैच प्रैक्टिस नहीं मिली है। PKL में खेल का स्टैंडर्ड फी हाई है और दो साल के अंतरालका ने काफी कुछ बदला है। परदीप नरवाल की उम्र भी बढ़ी है और इसी वजह से उनके खेल में मैच प्रैक्टिस की कमी देखने को मिली है।

Quick Links