3 कारणों से परदीप नरवाल का प्रदर्शन PKL 8 में उम्मीदों के मुताबिक बिल्कुल नहीं रहा है

PKL 8 में परदीप नरवाल के 16 मैचों के बाद 107 पॉइंट्स हैं (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में परदीप नरवाल के 16 मैचों के बाद 107 पॉइंट्स हैं (Photo: Pro Kabaddi League)

#) PKL 8 में परदीप नरवाल के लिए टीमों के पास है खास रणनीति

परदीप नरवाल के पास काबिलियत है कि वो अपने दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने अपने करियर में ऐसा कई बार किया है, लेकिन PKL 8 में वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए हैं। इसके पीछे की एक अहम वजह यह भी है कि सभी टीमें ने परदीप नरवाल के लिए जो रणनीति बनाई उसमें वो कामयाब हुए।

अभी तक साफ तौर पर देखा गया है कि परदीप नरवाल से हर टीम एक कदम आगे ही रही है। परदीप नरवाल के अटैक करने का तरीका नहीं बदला है, लेकिन उनकी स्पीड में कमी आई है। इसी वजह से वो खुद को डिफेंडर्स से बचाने में इतने कामयाब नहीं हो रहे हैं और डिफेंडर्स को उनके खिलाफ ज्यादा सफलता मिल रही है।

यूपी योद्धा के कोच ने भी इस बात को बताया कि परदीप नरवाल के पास स्ट्रेंथ है, लेकिन उनकी स्पीड में कमी आई है।

परदीप नरवाल के पास स्ट्रेंथ है, लेकिन स्पीड की कमी काफी नजर आ रही है। हम बायो-बबल में रहते हैं और इसी वजह से हमारे पास बड़े ग्राउंड नहीं हैं। उन्होंने शुरुआती मैचों में अच्छा किया, लेकिन इसके बाद उनके पॉइंट्स कम होते गए हैं। होटल में जिम के अंदर आप ग्राउंड की तरह ट्रेनिंग नहीं कर सकते हैं। इसी वजह से स्पीड बहुत बड़ा कारण है।"

हालांकि परदीप नरवाल एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें मुश्किल परिस्थिति से निकलना आता है। अभी भी यूपी योद्धा को कम से कम 6 मुकाबले खेलने वाले हैं और इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले मैचों में परदीप नरवाल का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now