4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये

4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये
4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) में पिछले हफ्ते (23 से 29 जनवरी) सिर्फ 9 मैच खेले गए। पिछले हफ्ते भी कई टीमों के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और मैचों की दिशा बदल दी। PKL 8 में अभी तक खेले गए 81 मैचों के बाद दबंग दिल्ली अंक तालिका में टॉप पर है, वहीं तेलुगु टाइटंस अभी भी आखिरी स्थान पर है।

हालाँकि कम मैच होने की वजह से टीमों को 1-2 मैच ही खेलने को मिले और इसी वजह से एक भी डिफेंडर 10 से ज्यादा पॉइंट नहीं ले सका। चार खिलाड़ियों ने डिफेंस में 8 या उससे ज्यादा पॉइंट हासिल किये।

आइये नज़र डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:

# जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स)

जयदीप - हरियाणा स्टीलर्स
जयदीप - हरियाणा स्टीलर्स

PKL 8 में हरियाणा स्टीलर्स के प्रमुख डिफेंडर जयदीप ने पिछले दो मैचों में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और सबसे ज्यादा 9 टैकल पॉइंट लिए। यूपी योद्धा के खिलाफ टीम की 36-35 की रोमांचक जीत में जयदीप ने हाई 5 लगाते हुए 5 पॉइंट लिए। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ हरियाणा का मुकाबला 39-39 से टाई रहा और उस मैच में भी जयदीप ने प्रभावित करते हुए 4 पॉइंट लिए।

# सोमबीर (पुनेरी पलटन)

सोमबीर - पुनेरी पलटन
सोमबीर - पुनेरी पलटन

पुनेरी पलटन ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और इसमें डिफेंडर सोमबीर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। सोमबीर ने दो मैचों में 8 टैकल पॉइंट हासिल किये। दबंग दिल्ली के खिलाफ पुनेरी पलटन की 42-25 की एकतरफा जीत में सोमबीर ने हाई 5 के साथ 6 टैकल पॉइंट लिए। यूपी योद्धा को भी पुनेरी पलटन ने 44-38 से हराया और उसमें सोमबीर ने दो टैकल पॉइंट लिए।

# संदीप कंडोला (तेलुगु टाइटंस)

संदीप कंडोला - तेलुगु टाइटंस (Photo - Telugu Titans Instagram)
संदीप कंडोला - तेलुगु टाइटंस (Photo - Telugu Titans Instagram)

तेलुगु टाइटंस के संदीप कंडोला ने पिछले दो मैचों में 8 पॉइंट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ टाइटंस की 31-36 की हार में संदीप कंडोला टीम के कप्तान थे और उन्होंने टैकल में दो पॉइंट लिए। हालाँकि हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ तेलुगु टाइटंस का मुकाबला टाई रहा और उसमें संदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई 5 के साथ 6 टैकल पॉइंट लिए।

# मोहित (हरियाणा स्टीलर्स)

मोहित - हरियाणा स्टीलर्स
मोहित - हरियाणा स्टीलर्स

हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस में जयदीप के अलावा मोहित भी PKL 8 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दो मैचों में मोहित ने एक हाई 5 सहित 8 पॉइंट लिए। यूपी योद्धा के खिलाफ मोहित ने जयदीप का जबरदस्त साथ दिया और 5 टैकल पॉइंट हासिल किये। इसके बाद तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टाई मुकाबले में मोहित ने 3 टैकल पॉइंट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant