प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 86वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने गत विजेता बंगाल वॉरियर्स को 35-24 से हराया और यह उनकी लगातार दूसरी जीत भी है। इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स की टीम 10वें स्थान पर आ गई है और बंगाल वॉरियर्स अभी भी छठे स्थान पर हैं।ProKabaddi@ProKabaddi wins in days Ye @GujaratGiants garje bhi aur defending champions pe barse bhi #BENvGG #VIVOProKabaddi #SuperhitPanga8:38 AM · Feb 1, 20223242️⃣ wins in 2️⃣ days 🙌Ye @GujaratGiants garje bhi aur defending champions pe barse bhi 🔥#BENvGG #VIVOProKabaddi #SuperhitPanga https://t.co/xxpKNl5moJPKL 8 में गुजरात जायंट्स की लगातार दूसरी जीतपहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने 13-12 से बढ़त बनाई। मनिंदर सिंह ने मैच की पहली रेड में दो पॉइंट्स हासिल की और ऐसा लग रहा था कि मैच में उनका ही जलवा देखने को मिलेगा। हालांकि गुजरात जायंट्स के डिफेंस ने लगातार मनिंदर सिंह को डू और डाई रेड में आउट किया। दोनों टीमों के पास ऑल-आउट करने का अच्छा मौका था। पहले गुजरात को यह मौका मिला, लेकिन रण सिंह ने रेड में टच पॉइंट हासिल किया और फिर एक सुपर टैकल भी किया। बंगाल वॉरियर्स को भी ऊपर आने का मौका मिला, लेकिन सुनील कुमार ने सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया। गौर करने वाली बात यह रही कि बंगाल के लिए डिफेंस में सभी पॉइंट्स रण सिंह ने ही हासिल किए और गुजरात के डिफेंस को सभी पॉइंट्स मनिंदर सिंह को आउट करके मिले।गुजरात जायंट्स के लिए हादी ओशतरक ने मनिंदर सिंह को सुपर टैकल किया। इसके बाद डू और डाई रेड में राकेश ने सुपर रेड लगाते हुए तीन अंक हासिल किए। इसी वजह से मैच के 27वें मिनट में गुजरात जायंट्स ने पहली बार बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट किया। अजय कुमार ने भी अच्छा करते हुए दो रेड पॉइंट्स हासिल किए। गुजरात के डिफेंस ने मनिंदर सिंह को चलने नहीं दिया, लेकिन बंगाल वॉरियर्स के लिए रण सिंह ने हाई 5 लगाते हुए अपनी टीम को राहत दी। अजय कुमार की जबरदस्त रेडिंग और शानदार डिफेंस के दम पर गुजरात जायंट्स ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा।डू और डाई रेड में गुजरात जायंट्स के डिफेंस ने बहुत ही शानदार काम किया। उन्होंने बंगाल वॉरियर्स के किसी रेडर को चलने नहीं दिया। बंगाल वॉरियर्स ने स्कोर डिफरेंस को 7 तक लाने का पूरा प्रयास किया। मैच की अंतिम रेड करने मनिंदर सिंह गए। हालांकि वो टैकल हो गए और इसी वजह से बंगाल वॉरियर्स को मैच से कोई अंक नहीं मिला। गुजरात जायंट्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया।ProKabaddi@ProKabaddiTackle se darr nahi lagta kaptaan sahab, uss defender se lagta hai Guess that Warrior! #BENvGG #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi8:15 AM · Feb 1, 2022562Tackle se darr nahi lagta kaptaan sahab, uss defender se lagta hai 😲Guess that Warrior! 🐯🔥 #BENvGG #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi https://t.co/AZ1qitwD70इस मैच में मनिंदर सिंह ने 19 रेड में 9 अंक हासिल किए, लेकिन वो 7 बार आउट हुए। उनके फ्लॉप होने के कारण ही बंगाल वॉरियर्स को झटका लगा और चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। मैच में अजय कुमार ने 9 और परदीप कुमार 7 अंक हासिल किए। डिफेंस में हादी ने 4 और परवेश भैंसवाल ने 3-3 अंक हासिल किए।