PKL 8 में परदीप नरवाल के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद यूपी योद्धा ने इतिहास रचते हुए बेंगलुरु बुल्स को बुरी तरह हराया

PKL 8 में परदीप नरवाल को फ्लॉप होने के बाद किया गया बाहर
PKL 8 में परदीप नरवाल को फ्लॉप होने के बाद किया गया बाहर

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 44वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने इतिहास रचते हुए बेंगलुरु बुल्स को 42-27 से हराते हुए एकतरफा जीत हासिल की। उनकी यह इस सीजन की दूसरी जीत है, तो बेंगलुरु बुल्स की यह मौजूदा सीजन की दूसरी हार भी है। श्रीकांत जाधव ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

PKL 8 के दो सबसे बड़े रेडर ने काफी निराश किया

परदीप नरवाल की खराब फॉर्म जारी रही और वो मैच में एक अंक भी हासिल नहीं कर पाए। इसी शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से पहले हाफ में उन्हें सब्स्टीट्यूट कर दिया गया। दूसरी तरफ पवन सेहरावत भी मैच में सिर्फ 5 अंक हासिल कर पाए और बुरी तरह फ्लॉप हुए।

पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 19-14 से बढ़त बनाई। मैच में एक समय पूरी तरह से बेंगलुरु बुल्स का दबदबा था और उन्हें कई बार यूपी योद्धा को ऑल-आउट करने का मौका मिला। हालांकि यूपी योद्धा के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन सुपर टैकल किए और पूरी तरह से दबाव बेंगलुरु बुल्स के ऊपर डाला। इस बीच रेडिंग में श्रीकांत जाधव और मोहम्मद ताघी ने भी अहम पॉइंट्स हासिल किए। इसी वजह से पहले हाफ के अंत के समय बेंगलुुरु बुल्स का सिर्फ एक खिलाड़ी ही एक्टिव रह गया था। आपको बता दें कि परदीप नरवाल ने दो रेड किए और दोनों में उन्हें मोहित सेहरावत ने आउट किया। उन्हें कोई पॉइंट नहीं मिला और यूपी योद्धा ने उन्हें सब्स्टीट्यूट भी कर दिया।

यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ की पहली रेड में ही बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट कर दिया। यूपी के डिफेंस ने अपना दबदबा कायम रखते हुए उन्हें एक बार फिर आउट किया। बुल्स ने इस बीच लगातार पॉइंट्स हासिल करने का प्रयास, लेकिन यूपी के डिफेंस ने पवन सेहरावत को चलने नहीं दिया और इसी वजह से अपनी लीग को बरकरार रखा। हालांकि 31वें मिनट में भरत ने सुपर रेड करते हुए तीन पॉइंट्स हासिल किए और दोनों टीमों के बीच के अंतर को काफी कम किया। यूपी ने एक बार फिर सुपर टैकल करते हुए ऑल-आउट का खतरा टाला। एक बार फिर बुल्स को ऑल-आउट करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने पवन को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए मैच में लगातार अपनी लीड में इजाफा किया।

यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव ने शानदार सुपर 10 भी लगाया। इसके अलावा उन्होंने डिफेंस में भी 3 अंक हासिल किए। बुल्स के लिए भी भरत ने अपना सुपर 10 पूरा किया और यह उनके करियर का पहला सुपर 10 भी रहा। यूपी के डिफेंस ने जोरदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की। बेंगलुरु बुल्स को मैच से एक अंक भी नहीं मिला।

आपको बता दें कि यूपी योद्धा के डिफेंस ने इस मैच में 22 पॉइंट्स हासिल किए और PKL इतिहास में एक मैच में डिफेंस में लिए गए यह सबसे ज्यादा पॉइंट्स भी हैं। इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स श्रीकांत जाधव (15 पॉइंट्स) ने हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता