प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 87वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को 31-26 से हराया। यह यूपी योद्धा की लगातार तीसरी हार है और वो अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गए हैं। बुल्स की टीम अभी भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
PKL 8 में परदीप नरवाल का एक और शर्मनाक प्रदर्शन
परदीप नरवाल इस मैच में भी बुरी तरह से फ्लॉप हुए और सिर्फ 4 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए। वो 4 बार आउट हुए और 6 रेड उनकी बिल्कुल खाली रही। यूपी योद्धा की हार का मुख्य कारण परदीप नरवाल का शर्मनाक प्रदर्शन भी रहा। इस मैच में पवन ने सबसे ज्यादा 9 अंक हासिल किए, अमन को 7, नितेश कुमार, श्रीकांत जाधव और भरत को 6-6 पॉइंट्स मिले।
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने 18-13 से बढ़त बनाई। इस हाफ में पूरी तरह से डिफेंडर्स का बोलबाला देखने को मिला। बुल्स के लिए पवन और भरत ने रेडिंग में टीम का जिम्मा संभाला, तो डिफेंस में अमन ने सबसे ज्यादा 3 अंक लिए और उन्हें दूसरे डिफेंडर्स का अच्छा साथ मिला। इसी वजह से बेंगलुरु बुल्स ने मैच के 15वें मिनट में यूपी योद्धा को ऑल-आउट किया। यूपी योद्धा के लिए कप्तान नितेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4, आशु सिंह ने 3 और श्रीकांत जाधव ने 3 अंक हासिल किए। हालांकि परदीप नरवाल पूरी तरह से फ्लॉप हुए और सिर्फ दो अंक हासिल कर पाए। इस बीच वो तीन बार आउट भी हुए।
श्रीकांत जाधव ने दूसरे हाफ में यूपी योद्धा को अच्छी शुरुआत दिलाई और उन्होंने दो टच पॉइंट्स हासिल किए। पवन सेहरावत ने भी रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल किए। नितेश कुमार के हाई 5 के दम पर यूपी योद्धा की टीम बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट करने के करीब आई। हालांकि अमन ने सुपर टैकल करते हुए बेंगलुरु बुल्स को बचाया। इस बीच उन्होंने अपना हाई 5 भी पूरा किया। यूपी योद्धा के रेडर्स बुरी तरह फ्लॉप हुए और इसी वजह से मैच में आगे निकलने में कामयाब नहीं हुए।
बुल्स ने अपनी बढ़त को बहुत ही अच्छे तरीके से बरकरार रखा। बुल्स की टीम भी यूपी योद्धा को ऑल-आउट करने के करीब आई, लेकिन सुमित ने पवन कुमार सेहरावत को सुपर टैकल के जरिए आउट किया। यूपी ने कई बार वापसी का प्रयास किया, लेकिन बुल्स के डिफेंस ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा। अंत में यूपी योद्धा की टीम को हार के अंतर को 7 से नीचे रखने में कामयाबी मिली। बुल्स ने लगातार दो मैच हारने के बाद पहला मैच जीता।