प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन का पहला हाफ हो चुका है और 20 जनवरी के पहले मैच तक आधा टूर्नामेंट (66 मैच) खेला जा चुका था। पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और अंक तालिका में टॉप 3 में मौजूद हैं। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस, पुनेरी पलटन और गुजरात जायंट्स की टीम नीचे की तीन टीमों में शामिल हैं।
टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में टॉप टीमें अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं नीचे की टीमें बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगी। टॉप 6 में बने रहने के लिए 12 टीमों के बीच अगले 66 मैचों में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
PKL 8 के पहले हाफ में कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। कुछ दिग्गज खिलाड़ी एकदम फ्लॉप रहे और कुछ युवा खिलाड़ियों ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया।
आइये नज़र डालते हैं PKL 8 के पहले हाफ की बेस्ट प्लेइंग 7 पर:
# मोहम्मदरज़ा शादलु चियानेह (लेफ्ट कॉर्नर)
पटना पाइरेट्स के नए ऑलराउंडर मोहम्मदरज़ा शादलु चियानेह ने अपने प्रदर्शन से काफी चौंकाया है। उन्होंने PKL 8 के पहले हाफ के 11 मैचों में 33 टैकल पॉइंट हासिल किये और टीम के जबरदस्त प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने दो बार हाई 5 भी पूरा किया।
# पवन सेहरावत (लेफ्ट इन)
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत का फॉर्म भी PKL 8 में काफी जबरदस्त चल रहा और पहले हाफ के 11 मैचों में 151 रेड पॉइंट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। इस दौरान पवन ने 9 बार सुपर 10 लगाया है और टीम को टॉप तीन में पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान दिया है।
# जयदीप (लेफ्ट कवर)
हरियाणा स्टीलर्स के युवा डिफेंडर जयदीप ने PKL 8 के पहले हाफ में बेहद चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। जयदीप ने 11 मैचों में 38 टैकल पॉइंट हासिल किये हैं और टीम के प्रदर्शन में उनका योगदान काफी ज्यादा रहा है। जयदीप ने अभी तक तीन बार हाई 5 भी पूरा किया है।
# मनिंदर सिंह (सेंटर)
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने PKL 8 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम की 6 जीत में उनका योगदान सबसे ज्यादा रहा है। मनिंदर ने 11 मैचों में 138 रेड पॉइंट हासिल किये और सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। 11 मैचों में मनिंदर ने 9 बार सुपर 10 लगाया है।
# सुरजीत सिंह (राइट कवर)
तमिल थलाइवाज के कप्तान सुरजीत ने PKL 8 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है और सीजन में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। सुरजीत ने 11 मैचों में 40 टैकल पॉइंट हासिल किये और 2 बार हाई 5 सहित अपनी टीम के लिए काफी मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
# सागर (राइट कॉर्नर)
तमिल थलाइवाज के युवा डिफेंडर सागर ने डिफेन्स में कप्तान सुरजीत का बखूबी साथ दिया है और PKL 8 के पहले हाफ के 11 मैचों में 41 टैकल पॉइंट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। 11 मैचों में सागर ने 5 बार हाई 5 भी पूरा किया है।
# नवीन कुमार (राइट इन)
दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार PKL 8 के पहले हाफ में चोटिल होने के कारण 11 में से 9 मैच ही खेल सके, लेकिन इसमें भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। नवीन ने 9 मैचों में 135 रेड पॉइंट हासिल किये और फ़िलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। नवीन ने 9 में से 7 मैचों में सुपर 10 लगाया और दबंग दिल्ली के अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने में उनका योगदान काफी अहम रहा।