प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) का आठवां सीजन समाप्त हो गया है और दबंग दिल्ली ने पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया। रोमांचक फाइनल में दबंग दिल्ली ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को एक पॉइंट से हराया।
PKL 8 में कई खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया, जिसमें खासकर युवा खिलाड़ियों का योगदान काफी सराहनीय रहा। प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए बेस्ट 7 निकालना काफी मुश्किल रहा।
आइये नज़र डालते हैं PKL 8 की बेस्ट प्लेइंग 7 में किन खिलाड़ियों को जगह मिली:
# सागर (लेफ्ट कॉर्नर)
तमिल थलाइवाज के सागर ने PKL 8 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और लीग स्टेज में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी रहे। सागर ने 22 मैचों में 8 हाई 5 की मदद से डिफेंस में 82 पॉइंट लिए, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम टॉप 6 में प्रवेश नहीं कर सकी।
# जयदीप (कवर)
हरियाणा स्टीलर्स के लिए जयदीप ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम टॉप 6 में नहीं पहुंच सकी। जयदीप ने 22 मैचों में 5 हाई 5 की मदद से 66 टैकल पॉइंट लिए और सबसे ज्यादा पॉइंट के मामले में चौथे स्थान पर रहे।
# सुरजीत (कवर)
तमिल थलाइवाज के कप्तान सुरजीत ने PKL 8 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम एक बार फिर टॉप 6 में नहीं पहुंच सकी। सुरजीत ने 20 मैचों में 2 हाई 5 की मदद से 53 पॉइंट लिए और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में 10वें स्थान पर रहे।
# मोहम्मदरज़ा शादलु (राइट कॉर्नर)
पटना पाइरेट्स के मोहम्मदरज़ा शादलु ने PKL 8 में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। शादलु ने 24 मैचों में 10 हाई 5 की मदद से सबसे ज्यादा 89 टैकल पॉइंट लिए। शादलु को डिफेंडर ऑफ़ द सीजन भी चुना गया, हालाँकि फाइनल में वह अपनी टीम को चौथी बार खिताब नहीं दिला सके।
# पवन सेहरावत (रेडर)
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने PKL 8 में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 24 मैचों में सबसे ज्यादा 304 रेड पॉइंट हासिल किये, जिसमें 18 सुपर 10 भी शामिल था। इसके अलावा पवन ने डिफेंस में भी एक हाई 5 लगाकर सबको चौंकाया। हालाँकि इसके बावजूद उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
# नवीन कुमार (रेडर)
दबंग दिल्ली के नवीन कुमार लीग स्टेज में चोटिल होने की वजह से सारे मैच नहीं खेल पाए, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके टीम के खिताबी जीत में अहम योगदान दिया। नवीन ने 17 मैचों में 12 सुपर 10 की मदद से 207 रेड पॉइंट लिए और उन्हें सीजन का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया।
# मोहित गोयत (रेडर)
पुनेरी पलटन के युवा रेडर मोहित गोयत ने PKL 8 में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। मोहित ने 21 मैचों में 159 रेड पॉइंट हासिल किये जिसमें 8 सुपर 10 शामिल रहे। इसके अलावा लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते में मोहित ने डिफेंस में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और एक बार हाई 5 भी लगाया। कुल मिलाकर उनके नाम 28 टैकल पॉइंट रहे। मोहित को सीजन का बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर भी चुना गया।
सब्स्टीट्यूट
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह (22 मैच 262 रेड पॉइंट), पुनेरी पलटन के डिफेंडर सोमबीर (19 मैच 60 टैकल पॉइंट), गुजरात जायंट्स के परवेश भैंसवाल (23 मैचों में 56 टैकल पॉइंट), जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल (22 मैचों में 267 रेड पॉइंट) और दबंग दिल्ली के विजय (23 मैचों में 157 रेड और पटना पाइरेट्स के खिलाफ फाइनल में 14 पॉइंट) ने भी PKL 8 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से इन्हें सब्स्टीट्यूट के तौर पर जगह दी गई है।