PKL 8 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की बेस्ट प्लेइंग 7 

PKL 8 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की बेस्ट प्लेइंग 7
PKL 8 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की बेस्ट प्लेइंग 7

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन का लीग स्टेज समाप्त हो चुका है। 6 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, वहीं 6 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों के कई खिलाड़ियों ने लीग स्टेज में यादगार प्रदर्शन किया और टीम को टूर्नामेंट में आगे ले जाने में अहम योगदान दिया।

तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स के साथ पिछले सीजन की रनर-अप दबंग दिल्ली, छठे सीजन की विजेता बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इन टीमों के काफी खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया जिससे उन्हें किसी भी टीम में जगह मिल सकती है और इसी वजह से बेस्ट प्लेइंग 7 निकालना काफी मुश्किल रहा।

आइये नज़र डालते हैं PKL 8 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की बेस्ट प्लेइंग 7

# सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर)

पुनेरी पलटन के सोमबीर ने PKL 8 लीग स्टेज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 18 मैचों में उन्होंने 3 के ऊपर की औसत से 57 टैकल पॉइंट लिए, जिसमें 5 हाई 5 भी शामिल रहे। सोमबीर ने अपने प्रदर्शन की बदौलत टीम को टॉप 6 में पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

# नीरज (लेफ्ट कवर)

पटना पाइरेट्स के डिफेंस ने PKL 8 लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन और इसी वजह से नीरज का नाम इस प्लेइंग 7 में होना कोई चौंकाने वाला नहीं है। नीरज ने 21 मैचों में 56 टैकल पॉइंट लिए, जिसमें 2 हाई 5 भी शामिल रहे।

# मोहम्मदरज़ा शादलु (राइट कॉर्नर)

पटना पाइरेट्स के मोहम्मदरज़ा शादलु ने PKL 8 में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। लीग स्टेज में शादलु ने 22 मैचों में 81 पॉइंट लिए और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा शादलु ने सबसे ज्यादा 9 हाई 5 का रिकॉर्ड भी बनाया।

# परवेश भैंसवाल (राइट कवर)

गुजरात जायंट्स के परवेश भैंसवाल ने गुजरात जायंट्स के टॉप 6 में पहुंचने में सबसे अहम योगदान दिया। परवेश ने 22 मैचों में 53 टैकल पॉइंट लिए और इसमें 2 हाई 5 भी शामिल रहे। परवेश और सुनील की जोड़ी के अच्छे प्रदर्शन से गुजरात ने PKL 8 लीग स्टेज में प्रवेश किया।

# पवन सेहरावत (रेडर)

बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने PKL 8 लीग स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 22 मैचों में सबसे ज्यादा 274 रेड पॉइंट हासिल किये, जिसमें 16 सुपर 10 भी शामिल था। इसके अलावा पवन ने डिफेंस में भी एक हाई 5 लगाकर सबको चौंकाया।

# मोहित गोयत (रेडर)

पुनेरी पलटन के युवा रेडर मोहित गोयत ने PKL 8 में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। लीग स्टेज में मोहित ने 20 मैचों में 156 रेड पॉइंट हासिल किये जिसमें 8 सुपर 10 शामिल रहे। इसके अलावा लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते में मोहित ने डिफेंस में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और एक बार हाई 5 भी लगाया। कुल मिलाकर उनके नाम 27 टैकल पॉइंट रहे।

# नवीन कुमार (रेडर)

दबंग दिल्ली के नवीन कुमार लीग स्टेज में चोटिल होने की वजह से सारे मैच नहीं खेल पाए, लेकिन 15 मैचों में उन्होंने 12 के जबरदस्त औसत से 180 रेड पॉइंट हासिल किये, जिसमें 10 सुपर 10 भी शामिल थे। इस जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से ही उन्होंने प्लेइंग 7 में यूपी योद्धा के परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल को पीछे छोड़ा।

Quick Links