प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 35वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को 36-35 से हराया। इसी के साथ दबंग दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है और दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस को अपनी पहली जीत का इंतजार है।
PKL 8 में नवीन कुमार का एक और बड़ा कारनामा
नवीन कुमार ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और सुपर 10 लगाया। इस सीजन के हर मैच में उन्होंने सुपर 10 लगाया और साथ ही में यह उनके PKL करियर का लगातार 27वां सुपर 10 हैं। इसी के साथ इस सीजन में उन्होंने अपने 100 पॉइंट्स भी पूरे किए। नवीन ने अपने PKL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 पॉइंंट्स हासिल किए।
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली और तेलुगु टाइटंस का स्कोर 18-18 से बराबरी पर रहा। एक तरफ दबंग दिल्ली के लिए रेडिंग में नवीन कुमार ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, तो तेलुगु टाइटंस के लिए रजनीश ने लाजवाब प्रदर्शन किया। नवीन कुमार ने जब अपना सुपर 10 पूरा किया, तो दबंग दिल्ली के 12 पॉइंट्स थे। रजनीश ने हालांकि दबंग दिल्ली के डिफेंस के ऊपर दबाव बनाया और इसी वजह से तेलुगु टाइटंस ने दिल्ली को ऑल-आउट किया। नवीन कुमार की बदौलत ही दिल्ली की टीम तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आ गई थी, लेकिन सुरिंदर सिंह ने सुपर टैकल करते हुए नवीन को आउट किया। मैच में पहली बार आउट होने से पहले नवीन कुमार ने 17 रेड में 14 पॉइंट्स हासिल किए।
दबंग दिल्ली ने दूसरे हाफ की पहली रेड में ही नवीन कुमार को रिवाइव कराया। दबंग दिल्ली ने 24वें मिनट में पहली बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। इसी के साथ दिल्ली ने अपनी बढ़त को 5 पॉइंट्स का किया। तेलुगु ने जल्द ही नवीन कुमार और नीरज नरवाल को शानदार डिफेंस के जरिए आउट किया। रजनीश ने फिर जीवा कुमार को आउट करते हुए मैच के 29वें मिनट में सुपर 10 पूरा किया। इस बीच आशु मलिक ने रेड में पहला पॉइंट हासिल करते हुए नवीन कुमार को रिवाइव कराया। रजनीश ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और इसी वजह से तेलुगु की टीम दूसरी बार दबंग दिल्ली को ऑल-आउट करने के करीब आई। नवीन कुमार ने अपनी टीम को बचाने का पूरा प्रयास किया।
रजनीश ने अपनी एक ही रेड में दिल्ली के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए दबंग दिल्ली को मैच में दूसरी बार ऑल-आउट किया। नवीन ने तेलुगु टाइटंस को मैच में बढ़त नहीं बनाने दी और अंत में रोमांचक मुकाबले को जीतते हुए दबंग दिल्शाली नदार जीत दर्ज की। तेलुगु टाइटंस को मैच से सिर्फ एक पॉइंट मिला। नवीन कुमार ने मैच में 25 पॉइंट्स लिए, तो रजनीश ने 20 पॉइंट्स हासिल किए।