प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 117वें मैच में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को 44-28 से हराकर अंक तालिका में जबरदस्त छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। परदीप नरवाल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 लगाया और 14 रेड पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली की यह 20 मैचों में छठी हार है, हालाँकि वह दूसरे स्थान पर कायम हैं।
PKL 8 मैच में दबंग दिल्ली को लगा झटका, प्रमुख खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा की टीम 18-12 से आगे थी। हाफ खत्म होने से ठीक पहले यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट किया और 6 पॉइंट से आगे हो गए। पहले हाफ में हालाँकि ज्यादा खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर सके और यूपी की तरफ से परदीप नरवाल ने 3 रेड और शुभम कुमार ने 2 टैकल पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली की तरफ से नवीन कुमार सिर्फ 1 पॉइंट ही ले सके और उन्हें सब्स्टीट्यूट कर दिया गया।
दूसरे हाफ में परदीप नरवाल ने जबरदस्त वापसी करते हुए सुपर 10 लगाया और टीम की बढ़त को एकतरफा करने में अहम योगदान दिया। डिफेंस में शुभम ने मैच में 4, कप्तान नितेश ने 3 और सुमीत एवं आशु सिंह ने 2-2 टैकल पॉइंट लिया। यूपी योद्धा के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के आगे दबंग दिल्ली की टीम चित हो गई और उन्हें 16 पॉइंट के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
दबंग दिल्ली की तरफ से विजय ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में मंजीत छिल्लर (0) और जोगिन्दर नरवाल (2 पॉइंट) फ्लॉप रहे और इसी वजह से यूपी योद्धा ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दबंग दिल्ली के पास आज जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था, लेकिन एकतरफा हार से उन्हें झटका लगा। अगले मैच में दबंग दिल्ली जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।