4 टीमें जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा निराश किया 

4 टीमें जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा निराश किया
4 टीमें जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा निराश किया

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 16 मैच खेले गए। 5 फरवरी तक टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 97 मुकाबले खेले गए हैं और फिलहाल दबंग दिल्ली की टीम 57 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं पटना पाइरेट्स 55 अंकों के साथ दूसरे और बेंगलुरु बुल्स 54 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हरियाणा स्टीलर्स के भी 50 से ज्यादा अंक हैं और वह 53 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

हालाँकि कुछ टीमों का प्रदर्शन अभी तक काफी मिला-जुला रहा है और इसी वजह से अंक तालिका में भी उनकी स्थिति कुछ ज्यादा ख़ास नहीं है। पिछले हफ्ते भी कुछ टीमें ऐसी रही जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया।

आइये नज़र डालते हैं उन 4 टीमों पर जो पिछले हफ्ते बुरी तरह फ्लॉप रही:

# बंगाल वॉरियर्स

बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह

PKL के पिछले सीजन की विजेता बंगाल वॉरियर्स ने पिछले हफ्ते दो मैच खेले और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1 फरवरी को गुजरात जायंट्स ने उन्हें एकतरफा मुकाबले में 34-25 से हराया, वहीं 4 फरवरी को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ भी उन्हें 46-29 की करारी हार का सामना करना पड़ा।

बंगाल वॉरियर्स की टीम फ़िलहाल 16 मैचों में 7 जीत और 41 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है और उनका टॉप 6 में जाना मुश्किल लग रहा है।

# तेलुगु टाइटंस

तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस

PKL 8 में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और पिछले हफ्ते भी उन्हें लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। 3 फरवरी को तमिल थलाइवाज ने टाइटंस को 43-25 से बुरी तरह हराया, वहीं 5 फरवरी को नजदीकी मुकाबले में यूपी योद्धा ने टाइटंस को 39-35 से हराया।

तेलुगु टाइटंस की टीम 16 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 23 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है और उनका टॉप 6 में जाना अब लगभग असंभव है।

# यूपी योद्धा

यूपी योद्धा
यूपी योद्धा

PKL 8 में पिछले हफ्ते यूपी योद्धा ने तीन मैच खेले, जिसमें उन्हें दो में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच उन्होंने अंत में बेहद करीबी अंतर से जीता। यूपी योद्धा को बेंगलुरु बुल्स ने 1 फरवरी को 31-26 और पटना पाइरेट्स ने 2 फरवरी को 37-35 से हराया। 5 फरवरी को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ भी टीम एक समय पिछड़ रही थी, लेकिन अंत में उन्होंने 39-35 से जीत हासिल की।

यूपी योद्धा की टीम 17 मैचों में 6 जीत और 47 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं, लेकिन आने वाले मैचों में उन्हें लगातार जीत दर्ज करनी होगी नहीं तो उनका टॉप 6 में बने रहना मुश्किल है।

# यू मुंबा

यू मुंबा
यू मुंबा

PKL 8 में पिछले हफ्ते यू मुंबा का प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा और तीन मैचों में उन्हें दो में हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच उन्होंने सिर्फ 2 पॉइंट के अंतर से जीता। 31 जनवरी को दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को 36-30 और 2 फरवरी को पुनेरी पलटन ने यू मुंबा को 36-34 से हराया। हालाँकि 5 फरवरी को यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को रोमांचक मैच में 35-33 से हराया और वापसी की।

यू मुंबा की टीम अंक तालिका में फ़िलहाल 16 मैचों में 6 जीत और 48 अंक के पांचवें स्थान पर हैं, लेकिन टॉप 6 में बने रहने के लिए उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now