प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 38वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने गत विजेता बंगाल वॉरियर्स को 41-37 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ हरियाणा स्टीलर्स की टीम छठे स्थान पर आ गई है, तो दूसरी तरफ बंगाल वरियर्स की टीम सातवें स्थान पर आ गई है।
PKL 8 में गत विजेता बंगाल वॉरियर्स की एक और हार
पहले हाफ के बाद बंगास वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 18-15 बढ़त बनाई। इस मुकाबले में दोनों टीमों के डिफेंडर्स का प्रदर्शन पहले हाफ में जबरदस्त रहा। बंगाल के सचिन विट्टला ने अपना हाई 5 पूरा किया, तो हरियाणा स्टीलर्स के लिए सुरेंदर नाडा और जयदीप कुलदीप ने 3-3 पॉइंट्स टैकल में हासिल किए। इस बीच बंगाल वॉरियर्स ने 13वें मिनट में पहली बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट किया। हालांकि हरियाणा स्टीलर्स भी ज्यादा पीछे नहीं रही और उन्होंने 20 मिनट खत्म होने से पहले वो अपनी विरोधी टीम को ऑल-आउट करने के करीब आ गए।
हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट किया। हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और इसी वजह से वो दूसरी बार गत विजेता को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। हालांकि बंगाल के दोनों ईरानी खिलाड़ियों (अबोजार मिघानी और मोहम्मद नबीबक्श) ने शानदार सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाया। मीतू की शानदार रेडिंग के दम पर आखिरकार हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरी बार बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट किया। मीतू ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया, तो दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया।
बंगाल ने वापसी का जरूर प्रयास किया, लेकिन विकास कंडोला ने अपनी रेड में दो पॉइंट्स हासिल करते हुए मैच को बंगाल वॉरियर्स की पकड़ से दूर कर दिया। अंत में हरियाणा स्टीलर्स ने इस मैच को जीता और बंगाल को सिर्फ एक अंक मिला। इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स बंगाल वॉरियर्स कप्तान मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 14 पॉइंट्स हासिल किए। उनका प्रदर्शन बेकार गया और वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए ।