प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के प्लेऑफ और फाइनल की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 21 फरवरी से प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होगी और 25 फरवरी को फाइनल के साथ टूर्नामेंट का अंत होगा। आपको बता दें कि प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले भी शेरटन ग्रांट, वाइटफील्ड, बेंगलुरु में खेले जाएंगे।21 फरवरी को दोनों एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 23 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल मैच होंगे। 25 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा 22 और 24 फरवरी को कबड्डी में टीमों के लिए रेस्ट डे रहेगा।PKL 8 के प्ले-ऑफ का शेड्यूल इस प्रकार है:-) 21 फरवरी 2022#) पहला एलिमिनेटर मुकाबला - तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम vs आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम (शाम 7:30 बजे से)#) दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला - चौथे स्थान पर रहने वाली टीम vs पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम (रात 8:30 बजे)-) 23 फरवरी 2022#) पहला सेमीफाइनल मुकाबला - पहले स्थान पर रहने वाली टीम (पटना पाइरेट्स) vs पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम (शाम 7:30 बजे)#) दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला - दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम vs दूसरा एलिमिनेटर जीतने वाली टीम (रात 8:30 बजे)-) 25 फरवरी 2022#) फाइनल मुकाबला - पहला सेमीफाइनल जीतने वाली टीम vs दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम (रात 8:30 बजे)ProKabaddi@ProKabaddiVIVO Pro Kabaddi Season 8 Playoffs format, explained Here’s how it's all going to go down! 🤩Catch the #VIVOProKabaddi Season 8 Playoffs from 21st February LIVE on Star Sports Network and Disney+Hotstar.#SuperhitPanga6:36 AM · Feb 16, 2022354VIVO Pro Kabaddi Season 8 Playoffs format, explained ➡️ Here’s how it's all going to go down! 🤩Catch the #VIVOProKabaddi Season 8 Playoffs from 21st February LIVE on Star Sports Network and Disney+Hotstar.#SuperhitPanga https://t.co/GGf0wgWgDWPKL के कमिश्नर और मशाल स्पोर्ट्स की सीईओ अनुपम गोस्वामी ने प्लेऑफ और फाइनल की तारीख के ऐलान के बाद कहा,हम बिना ब्रेक के हर दिन मैच कराने में कामयाब हुए। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और सिर्फ कबड्डी के लिए नहीं बल्कि सभी इंडोर और कॉन्टेक्ट स्पोर्ट्स के लिए काफी ज्यादा जरूरी है। PKL के सीजन 8 में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है और लीग स्टेज के आखिरी दिन तक टीमों के बीच प्ले-ऑफ में पहुंचने की जंग जारी रहने वाली है। मैं सभी टीमों को ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं।"आपको बता दें कि अभी तक पटना पाइरेट्स ने ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने सीधे सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है और वो लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर रहते हुए करने वाले हैं। इसका मतलब साफ है कि उनका मुकाबला सीधे 23 फरवरी को पहले एलिमिनेटर के विजेता के साथ होगा।इसके अलावा तेलुगु टाइटंस, गत विजेता बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं। बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, हरियाणा स्टीलर्स, पुनेरी पलटन, यू मुंबा, जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स के बीच टॉप 6 में जगह बनाने की लड़ाई चल रही है।ProKabaddi@ProKabaddi 𝐈𝐓'𝐒 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 𝐂𝐎𝐔𝐍𝐓𝐃𝐎𝐖𝐍𝐅𝐈𝐗𝐓𝐔𝐑𝐄 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi3:34 AM · Feb 16, 202224920🚨 𝐈𝐓'𝐒 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 𝐂𝐎𝐔𝐍𝐓𝐃𝐎𝐖𝐍🚨𝐅𝐈𝐗𝐓𝐔𝐑𝐄 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi https://t.co/ZakCFKPmlD