प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 43वें मैच में पुनेरी पलटन ने गत विजेता बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ पुनेरी पलटन की टीम 9वें स्थान पर आ गई है, तो दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स की टीम अभी भी आठवें स्थान पर बनी हुई है।
PKL 8 में पुनेरी पलटन के असलम इमानदार का जबरदस्त प्रदर्शन
असलम इमानदार ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17 पॉइंट्स (16 रेड और एक टैकल पॉइंट) हासिल किए। मनिंदर सिंह (13 रेड पॉइंट्स) का एक और जबरदस्त प्रदर्शन बेकार गया। उनके अलावा आकश पिकलमुंडे ने भी 8 पॉइंट्स हासिल किए।
पुनेरी पलटन ने पहले हाफ के 20-11 से बढ़त बनाई। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने बेहतरीन शुरुआत की और बहुत ही जल्दी सुपर रेड लगाई, जिसकी वजह से वॉरियर्स की टीम पुनेरी पलटन को ऑल-आउट करने के करीब आ गई थी। हालांकि पुनेरी पलटन ने पहले मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श और फिर मनिंदर सिंह को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए वापसी की। इस बीच पुणे भी बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट करने के करीब आए, लेकिन अबोजार मिघानी ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाया। हालांकि 16वें मिनट में पुनेरी पलटन ने मैच में पहली बार बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट किया। पुनेरी पलटन ने अपनी बढ़त को कमजोर नहीं होने दिया और इसी वजह से पहला हाफ खत्म होते-होते बंगाल की टीम के सिर्फ तीन ही प्लेयर्स एक्टिव रह गए थे।
दूसरे हाफ की शुरुआत पुनेरी पलटन ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से की और 23वें मिनट में ही मैच में दूसरी बार बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट किया। असलम इमानदार ने अपने करियर का पहला सुपर 10 लगाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ पहले मनिंदर सिंह ने दो पॉइंट्स हासिल करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और फिर आकाश पिकलमुंडे ने अपनी रेड में दो पॉइंट्स लिए। इसी वजह से बंगाल वॉरियर्स के पास पुनेरी पलटन को ऑल-आउट करने का मौका था। हालांकि असलम इमानदार ने अपनी टीम को लगातार ऑल-आउट से बचाया और रेड करते हुए वो आउट नहीं हुए।
मनिंदर सिंह ने अपनी टीम के लिए लगातार पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन उन्हें डिफेंस से बिल्कुल भी समर्थन नहीं मिला है। पुनेरी पलटन ने एक बार फिर जबरदस्त सुपर टैकल करते हुए अपनी बढ़त में इजाफा किया और इस बीच अबिनेश नदराजन ने अपना हाई 5 भी पूरा किया। अंत में पुनेरी पलटन ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और बंगाल को एक अंक भी नहीं मिला।