प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 76वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 42-25 से हराते हुए एकतरफा जीत हासिल की। इस जबरदस्त जीत के साथ पुनेरी पलटन अंक तालिका में दसवें स्थान पर आ गए हैं और दबंग दिल्ली अभी भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
PKL 8 में दबंग दिल्ली की लगातार दूसरी हार
पुनेरी पलटन ने पहले हाफ के बाद 25-13 की बढ़त हासिल की। पुनेरी पलटन के रेडर्स और डिफेंडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन पहले 20 मिनट में किया और दबंग दिल्ली को उन्होंने कोई मौका नहीं दिया। दबंग दिल्ली के डिफेंडर्स पूरी तरह से फ्लॉप रहे और एक सुपर टैकल के अलावा डिफेंस में उन्हें कोई पॉइंट नहीं मिला। रेडिंग में उन्होंने ज्यादातर पॉइंट्स बोनस के जरिए ही हासिल किए। इसी वजह से पुनेरी पलटन ने दो बार (10वें और 18वें मिनट) दंबग दिल्ली को ऑल-आउट किया। पुणे के तीनों रेडर्स मोहित गोयत (4), असलम इमानदार (4) और नितिन तोमर (3) ने पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में अबिनेश ने 3 और सोमबीर ने दो अंक हासिल किए।
दूसरे हाफ में भी पुनेरी पलटन का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने दबंग दिल्ली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। असलम इमानदार और मोहित गोयत ने भी पहले हाफ की फॉर्म को जारी रखा। इस बीच पुनेरी पलटन ने मैच में तीसरी बार दबंग दिल्ली को ऑल-आउट भी किया। दिल्ली के डिफेंस ने भी निराश ही किया और सबसे खास बात यह रही कि पुनेरी पलटन ने अपनी लीड को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाए रखा। पुनेरी पलटन के लिए सोमबीर ने अपना हाई 5 भी पूरा किया।
अंत में पुनेरी पलटन ने शानदार तरीके से इस मैच को जीता और दबंग दिल्ली को एक भी पॉइंट मैच से नहीं मिला। यह उनकी लगातार दूसरी हार है और दूसरी तरफ पुनेरी पलटन की यह लगातार दूसरी जीत है। दबंग दिल्ली को एक बार फिर नवीन कुमार की कमी काफी ज्यादा खली और इसी वजह से उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में मोहित गोयत ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट्स, असलम इमानदार ने 8, सोमबीर और नितिन तोमर ने 6-6 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली के लिए विजय ने 8, नीरज नरवाल ने 6 पॉइंट्स हासिल किए। संदीप नरवाल ने भी 5 पॉइंट्स हासिल किए। इस मैच में हालांकि किसी खिलाड़ी का सुपर 10 देखने को नहीं मिला।