प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (PKL) के 34वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 33-26 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। इस सीजन में यह पुनेरी पलटन की दूसरी जीत है और वो 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें स्थान पर आ गए हैं।
पुनेरी पलटन ने पहले हाफ के बाद 19-13 की बढ़त बनाई। शुरुआत में जरूर गुजरात जायंट्स ने 3-4 पॉइंट्स की लीड ले ली थी, लेकिन पुनेरी पलटन के रेडर्स ने टीम की वापसी कराई। पुनेरी पलटन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 11वें मिनट में पहली बार गुजरात जायट्स को ऑल-आउट किया। इसके बाद गुजरात ने वापसी का प्रयास किया और दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम किया। हालांकि पुनेरी पलटन ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और वो दूसरी बार गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। मोहित गोयत ने पहले हाफ में 8 रेड पॉइंट्स हासिल किए।
PKL 8 में पुनेरी पलटन को आखिरकार मिली अपनी दूसरी जीत
अजय कुमार ने दूसरे हाफ की शुरुआत में बोनस और एक टच पॉइंट हासिल करते हुए गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट होने से बचाया। हालांकि पुनेरी पलटन ने आखिरकार 25वें मिनट में दूसरी बार गुजरात जायंट्स को ऑलआउट किया। गुजरात के कई खिलाड़ी आउट ऑफ लाइन गए और इसी वजह से पुणे को आसानी से कई अतिरिक्त पॉइंट्स । गुजरात के लिए अजय कुमार ने लगातार रेड में पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा और उन्होंने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। गुजरात की टीम एक बार फिर काफी पिछड़ गई थी और उनके सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे। उन्होंने दो बार सुपर टैकल करते हुए अंतर को काफी कम किया।
हालांकि पुणे ने अंत तक अपनी लीड को बरकरार रखा और इस मैच को जीत लिया। गुजरात जायंट्स को मैच से सिर्फ एक अंक ही मिला। पुनेरी पलटन के लिए उनके युवा रेडर मोहित गोयत ने सुपर 10 लगाते हुए मैच में 10 अंक हासिल किए। अनूप कुमार के लिए बड़ी राहत और उनकी टीम ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।