Create

PKL 8 में अनूप कुमार की टीम ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में दर्ज की जबरदस्त जीत, तीन प्लेयर्स ने लगाया सुपर 10

PKL 8 में पुनेरी पलटन ने एकतरफा जीत दर्ज की(Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में पुनेरी पलटन ने एकतरफा जीत दर्ज की(Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 8 के 112वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 51-31 से हराया। यह पुनेरी पलटन की 10वीं जीत है और वो अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गए हैं। तेलुगु टाइटंस की टीम अभी भी आखिरी स्थान पर

PKL 8 में पुनेरी पलटन ने दर्ज की जबरदस्त जीत

पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 22-15 से बढ़त बनाई। पुनेरी पलटन ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और असलम इमानदार ने काफी जल्दी सुपर रेड भी लगाई। पुनेरी पलटन के डिफेंस ने काफी अच्छा काम किया और इसी वजह से पुणे ने पहले हाफ में एक बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट भी किया। तेलुगु टाइटंस के डिफेंस और रेडिंग को ज्यादा सफलता नहीं मिली। पुनेरी पलटन ने अपने दबदबे को कायम रखा और वो एक बार फिर ऑल-आउट करने के करीब आए, लेकिन तेलुगु टाइटंस ने खुद को बचाया।

पुनेरी पलटन के पास दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन प्रिंस ने असलम इमानदार को सुपर टैकल के जरिए आउट किया और अंतर को भी काफी कम किया। मैच के 26वें मिनट में आखिरकार पुनेरी पलटन ने दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया और इसी के साथ उन्होंने अपनी लीड में भी शानदार तरीके से इजाफा किया। असलम इमानदार ने इस बीच अपना सुपर 10 भी पूरा किया। इसी वजह से पुनेरी पलटन ने किसी भी समय दबाव को कम नहीं होने दिया। मोहित गोयत ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया और पुणे की टीम एक बार फिर तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आ गई।

Appreciate. Acknowledge. Respect. 🤝More than a #SuperhitPanga, more than a game ♥ #VIVOProKabaddi #TTvPUN @PuneriPaltan @Telugu_Titans https://t.co/0NZZ25A5Ez

प्रिंस ने अपनी टीम को ऑल-आउट होने से बचाया और रेडिंग करते हुए महत्वपूर्ण अंक हासिल किया। मैच के 35वें मिनट में तीसरी बार पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। अंकित बेनीवाल ने अंत में पॉइंट्स के अंतर को कम करने का प्रयास जरूर किया, लेकिन उन्हें अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं मिली। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन ने आसानी से इस मैच को जीत लिया। यह पुनेरी पलटन की लगातार दूसरी और पिछले 7 मैचों में छठी जीत है।

इस मैच में मोहित गोयत ने सबसे ज्यादा 14 और असलम इमानदार ने 11 पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में सोमबीर ने हाई 5 लगाते हुए 6 अंक हासिल किए। उनके अलावा विशाल भारद्वाज ने भी 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। तेलुगु टाइटंस के लिए अंकित बेनीवाल ने सुपर 10 लगाते हुए 11 पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में आकाश चौधरी ने 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

पुनेरी पलटन के कोच अनूप कुमार काफी खुश होंगे और उनकी टीम ने बहुत ही सही समय पर लय हासिल की है।

Started from the bottom and now we're climbing up! @PuneriPaltan storm back to get the better of @Telugu_Titans and get to the 7th spot 💥#TTvPUN #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi https://t.co/CJIuw3Mopw

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment