प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 9 जनवरी को PKL 8 में दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। पुनेरी पलटन का मुकाबला गत विजेता बंगाल वॉरियर्स (PUN vs BEN) और बेंगलुरु बुल्स का मैच यूपी योद्धा (BLR vs UP) के बीच होने वाला है।
पुनेरी पलटन vs बंगाल वॉरियर्स
बंगाल वॉरियर्स के 7 मैचों के बाद 17 पॉइंट हैं और उनके लिए मनिंदर सिंह ने काफी अच्छा किया है, लेकिन उन्हें दूसरे रेडर्स का समर्थन नहीं मिला है। मोहम्मद नबीबक्श के ऊपर ज्यादा दबाव आ गया है। उन्हें डिफेंस के साथ रेडिंग में भी पॉइंट्स लाने पड़ पहे हैं। मनिंदर सिंह के सामने विशाल भारद्वाज होने वाले हैं, जिन्होंने अभी तक अच्छा किया है। हालांकि दूसरे डिफेंडर्स से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद पुणे को होगी। असलम इमानदार और मोहित गोयत ने रेडिंग में अच्छा किया है और नितिन तोमर की भी वापसी से पुणे की रेडिंग को मजबूती मिलेगी। पुनेरी पलटन की तुलना में बंगाल वॉरियर्स ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और निश्चित ही वो इस मैच को जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
बेंगलुरु बुल्स vs यूपी योद्धा
बेंगलुरु बुल्स ने अभी तक काफी अच्छा किया है और पहले मैच में मिली हार के बाद वो एक भी मैच नहीं हारे हैं। पवन सेहरावत पूरी तरह से नहीं चले हैं, लेकिन फिर भी वो अपनी टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन कर रहे हैं। चंद्रन रंजीत से भी उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है। यूपी योद्धा के डिफेंस के लिए पवन और रंजीत को रोकने की चुनौती होगी। साथ ही में उन्हें उम्मीद करनी होगी कि परदीप नरवाल लय हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाए। कप्तान नितेश कुमार के ऊपर काफी दबाव होगा, क्योंकि यूपी को जीत की इस समय सख्त जरूरत है। इस मैच में बेंगलुरु बुल्स ही जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है।
PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
पुनेरी पलटन vs बंगाल वॉरियर्स शाम 7:30 बजे और बेंगलुरु बुल्स vs यूपी योद्धा रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। PKL के इन दोनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।