Pro Kabaddi League: PKL में आज होने वाले मैचों का प्रीव्यू, लाइव प्रसारण कब और कहां देखें?

PKL 8 में आज PUN vs GUJ और DEL vs TEL का मैच होने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में आज PUN vs GUJ और DEL vs TEL का मैच होने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 5 जनवरी को PKL 8 के दो मैच खेले जाने वाले हैं। पुनेरी पलटन का मुकाबला गुजरात जायंट्स (PUN vs GUJ) के खिलाफ होने वाला है, तो दबंग दिल्ली और तेलुगु टाइटंस (DEL vs TEL) के बीच भी अहम मुकाबला खेला जाएगा। अंक तालिका में दबंग दिल्ली दूसरे, गुजरात जायंट्स 9वें, तेलुगु टाइटंस 11वें और पुनेरी पलटन की टीम आखिरी स्थान पर है।

पुनेरी पलटन vs गुजरात जायंट्स

PKL 8 में अभी तक पुनेरी पलटन ने काफी निराश किया है। टीम के पास राहुल चौधरी और नितिन तोमर जैसे रेडर्स थे, लेकिन राहुल पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और नितिन इस समय चोटिल चल रहे हैं। टीम के युवा रेडर्स ने प्रभावित तो किया है, लेकिन दबाव में वो भी ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने में नाकाम रहे हैं। डिफेंस के ऊपर टीम काफी निर्भर करती है, लेकिन इसमें भी निरंतरता की कमी देखी गई है। इसी वजह से उन्होंने अपने पिछले तीनों मैच हारे हैं। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स का रेडिंग विभाग युवा है, लेकिन उन्होंने अपना काम अच्छा किया। हालांकि उनके डिफेंडर्स जोकि काफी अनुभवी है उनसे अहम मौकों पर लगातार गलतियां हुई है और इसी वजह से टीम को जीत नहीं मिल रही है। दोनों टीमों को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है।

दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस

PKL 8 में जहां दबंग दिल्ली अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है, तो दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस को किसी भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है। दोनों टीमों ने इस बीच 2-2 मुकाबले टाई भी खेले हैं। दबंग दिल्ली की टीम काफी ज्यादा मजबूत है और नवीन कुमार को रोकना डिफेंडर्स के लिए आसान नहीं रहा है। सिद्धार्थ देसाई की गैरमौजूदगी में तेलुगु टाइटंस के डिफेंडर्स को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। वो अगर नवीन कुमार को मैट के बाहर रखने में कामयाब होते हैं, तो निश्चित ही वो इस मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। दिल्ली की टीम ही इस मैच में जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है।

PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

पुनेरी पलटन vs गुजरात जायंट्स का मुकाबला शाम 7:30 बजे और दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस का मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा। PKL के इन दोनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Quick Links