प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 20 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। तमिल थलाइवाज का मुकाबला गुजरात जायंट्स (TAM vs GUJ) के खिलाफ होने वाला है, तो बेंगलुरु बुल्स का मुकाबला गत विजेता बंगाल वॉरियर्स (BLR vs BEN) से होगा।
तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायंट्स
तमिल थलाइवाज का डिफेंस अभी तक PKL 8 में काफी जबरदस्त रहा है। साहिल, सागर और सुरजीत सिंह ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि रेडर्स से उस तरह का समर्थन नहीं मिला है जिसकी उम्मीद उन्होंने की थी। इसी वजह से उनके कई मुकाबले टाई के जरिए खत्म हुए हैं। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स का डिफेंस भी काफी मजबूत है, लेकिन अंतिम पलों में जाकर हो रही गलती टीम को काफी भारी पड़ रही है। इसी वजह से उन्हें लगातार जीत नहीं मिल रही हैं। इस मैच में वैसे तो तमिल थलाइवाज जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है, लेकिन गुजरात जायंट्स से भी उन्हें जबरदस्त टक्कर मिल सकती है। राकेश, मंजीत, अजिंक्य पवार और अजय कुमार से भी काफी उम्मीद रहेगी।
बेंगलुरु बुल्स vs बंगाल वॉरियर्स
PKL 8 में बेंगलुरु बुल्स की टीम जहां पवन कुमार सेहरावत के ऊपर, तो बंगाल वॉरियर्स अपने कप्तान मनिंदर सिंह के ऊपर निर्भर है। दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन साथी रेडर्स ने उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला है। डिफेंस में जरूर दोनों टीमों ने थोड़ा सुधार दिखाया है। इसके बावजूद मनिंदर सिंह और पवन कुमार सेहरावत का प्रदर्शन ही इस मैच का नतीजा तय कर सकता है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। रण सिंह, अमित नरवाल, सौरभ नंदल जैसे खिलाड़ियों से भी काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है।
PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायंट्स मैच शाम 7:30 बजे और बेंगलुरु बुल्स vs बंगाल वॉरियर्स मैच रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। PKL के इन दोनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।