प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन (PKL) में 8 फरवरी को दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। तमिल थलाइवाज का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स (TAM vs HAR) के खिलाफ होने वाला है और यू मुंबा की टीम का मैच पटना पाइरेट्स (MUM vs PAT) से होने वाला है।
तमिल थलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्स
PKL 8 में तमिल थलाइवाज की टीम अपने डिफेंडर्स के ऊपर काफी निर्भर करते हैं। हालांकि उनके दोनों कॉर्नर सागर और साहिल सिंह लगातार अच्छा कर रहे है। उनके कवर का प्रदर्शन जरूर थोड़ा कमजोर देखने को मिल रहा है। इस बीच रेडिंग में भी टीम उतने पॉइंट्स हासिल नहीं कर पा रही है जैसे उन्हें उम्मीद है। इसी वजह से वो लगातार जीत नहीं पा रहे हैं। दूसरी तरफ Haryana Steelers की टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं कर रही है। उनके रेडर्स और डिफेंडर्स काफी अच्छा कर रहे हैं और उनके पास मोमेंटम भी है। इसी वजह से उनके इस मैच में जीतने की उम्मीद ज्यादा लग रही है।
यू मुंबा vs हरियाणा स्टीलर्स
यू मुंबा के प्रदर्शन में इस सीजन निरंतरता की कमी देखने को मिली है। खासकर दूसरे हाफ में टीम का प्रदर्शन काफी कमजोर रहता है, लेकिन इसके बावजूद अंक तालिका में उनकी स्थिति अच्छी ही है। उनके सामने पटना पाइरेट्स की मजबूत टीम होने वाली है। पटना पाइरेट्स को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं है। उनके सभी डिफेंडर्स और रेडर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है और इसी वजह पटना पाइरेट्स जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
PKL 8 आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
तमिल थलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्स मैच शाम 7:30 बजे और यू मुंबा vs पटना पाइरेट्स मैच रात 8:30 बजे से लाइव आएगा। दोनों मैचों का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।