प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 44वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने ऐतिहासिक मैच में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को हराया। इस मैच में उनके डिफेंस ने जहां इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए और उनकी टीम की जीत में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई। इस मैच को यूपी योद्धा ने 42-27 के विशाल अंतर से जीता।
हालांकि यूपी योद्धा की धमाकेदार जीत के बावजूद फैंस के निशाने पर यूपी योद्धा टीम आ गई है। दरअसल इस मैच में परदीप नरवाल को सिर्फ दो रेड करने का मौका और दोनों में वो आउट हो गए।
इस बीच पहले हाफ से पहले ही परदीप नरवाल को सब्स्टीट्यूट किया गया था और फिर पूरे मैच में वो बेंच पर ही बैठे रहे और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। परदीप नरवाल के फैंस के इस बात से काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए कि उन्हें मैच में बहुत जल्दी बाहर कर दिया गया और ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
Pro Kabaddi League, PKL 8 में यूपी योद्धा की जबरदस्त जीत और परदीप नरवाल को लेकर ट्विटर पर किसने क्या कहा:
(यूपी योद्धा परदीप नरवाल को कॉन्फिडेंस दीजिए, वो बड़े खिलाड़ी हैं और आगे मैच जिताएंगे। अभी से डिमोटिवेट करके आप टीम खराब मत करिए। कोच का काम खिलाड़ी से अच्छा निकलवाना है।)
(कोच के तौर पर मैं जसवीर सिंह के साथ रंधीर सेहरावत को ज्यादा पसंद करता हूं। आपके फेलियर के समय किसी को आपको बैक करना चाहिए। आप खिलाड़ी की वापसी के लिए कैसे मदद करते हैं वो ज्यादा जरूरी होता है)
(यूपी योद्धा आपको जीत के लिए बधाई, लेकिन परदीप नरवाल के फैन होने के नाते हम आज हार गए। अगर आपको प्लेयर का इस्तेमाल नहीं करना आता, तो आपने उन्हें खरीदा क्यों? परदीप अगल अपनी स्किल और स्टाइल से फेल हो रहे हैं, तो कोच जसवीर सिंह ने उन्हें नई स्किल्स क्यों नहीं सिखाई? क्या आप परदीप नरवाल का करियर खत्म करना चाहते हैं?
(यह परदीप नरवाल के करियर सबसे खराब दौर है)
(कोच ने रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल को सिर्फ दो रेड्स के बाद ही सब्स्टीट्यूट कर दिया?)
(परदीप नरवाल को बेंच पर बैठा देख काफी दुख हुआ। आखिरकार वो परदीप नरवाल हैं और इस लीग के सबसे सफल रेडर हैं।)
(परदीप नरवाल बेंच पर इसके पीछे का क्या कारण है?)
(हम परदीप नरवाल को देखना चाहते हैं)