PKL 8 में यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला 

PKL 8 में परदीप नरवाल समेत तीन खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में परदीप नरवाल समेत तीन खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन (PKL) में 21 फरवरी को दोनों एलिमिनेटर मुकाबले खेले गए। यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को बुरी तरह हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब यूपी योद्धा का मैच पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स का मैच दबंग दिल्ली के खिलाफ होगा।

यूपी योद्धा के लिए परदीप नरवाल (18 रेड पॉइंट्स), पुनेरी पलटन के लिए असलम इमानदार (10 रेड पॉइंट्स) और बेंगलुरु बुल्स के लिए पवन कुमार सेहरावत (12 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाए। इसके अलावा यूपी योद्धा के लिए सुमित सांगवान (5 टैकल पॉइंट्स) और महेंदर सिंह (5 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाए।

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 21 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?

-) PKL 8 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को 42-31 से हराया।

#) रेडर ऑफ द मैच - परदीप नरवाल, 18 रेड पॉइंट्स (यूपी योद्धा)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - सुमित सांगवान, 5 टैकल पॉइंट्स (यूपी योद्धा)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - परदीप नरवाल (यूपी योद्धा)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - परदीप नरवाल (यूपी योद्धा)


-) PKL 8 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को 49-29 से हराया।

#) रेडर ऑफ द मैच - पवन कुमार सेहरावत, 12 रेड पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - महेंदर सिंह, 5 टैकल पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - चंद्रन रंजीत (बेंगलुरु बुल्स)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - भरत (बेंगलुरु बुल्स)

Quick Links

Edited by Narender