प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 12 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए थे। दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज, यू मुंबा ने गत विजेता बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को हराते हुए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। जीतने वाली तीनों टीमों ने प्ले-ऑफ के लिए अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया।
दबंग दिल्ली की तरफ से नवीन कुमार (13 रेड पॉइंट्स), तमिल थलाइवाज की तरफ से मंजीत (10 रेड पॉइंट्स), तेलुगु टाइटंस के लिए अंकित बेनीवाल (11 रेड पॉइंट्स) और पुनेरी पलटन के लिए मोहित गोयत (12 रेड पॉइंट्स) और असलम इमानदार (11 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाए। इसके अलावा यू मुंबा की तरफ से फज़ल अत्राचली (8 टैकल पॉइंट्स) और रिंकू (5 टैकल पॉइंट्स) एवं पुनेरी पलटन की तरफ से सोमबीर (6 टैकल पॉइंट्स) और विशाल भारद्वाज (6 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाया।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 12 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?
-) PKL 8 के 110वें मैच में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 32-31 से हराया।
#) रेडर ऑफ द मैच - नवीन कुमार, 13 रेड पॉइंट्स (दबंग दिल्ली केसी)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - जोगिंदर नरवाल, 3 टैकल पॉइंट्स (दबंग दिल्ली केसी)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - नवीन कुमार (दबंग दिल्ली केसी)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - मंजीत छिल्लर (दबंग दिल्ली केसी)
-) PKL 8 के 111वें मैच में यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को 37-27 से शिकस्त दी।
#) रेडर ऑफ द मैच - वी अजीत कुमार, 9 रेड पॉइंट्स (यू मुंबा)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - फज़ल अत्राचली, 8 टैकल पॉइंट्स (यू मुंबा)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - रिंकू (यू मुंबा)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - फज़ल अत्राचली (यू मुंबा)
-) PKL 8 के 112वें मैच में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 51-31 से हराया।
#) रेडर ऑफ द मैच - मोहित गोयत, 12 रेड पॉइंट्स (पुनेरी पलटन)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - सोमबीर, 6 टैकल पॉइंट्स (पुनेरी पलटन)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - असलम इमानदार (पुनेरी पलटन)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - असलम इमानदार (पुनेरी पलटन)